Advertisment

Bihar Population: आज भी बिहार में बेटे को प्राथमिकता, आबादी पर नहीं हो रहा नियंत्रण, जानिए सर्वे रिपोर्ट

बिहार राज्य में आज भी बढ़ती ही आबादी समस्या बरकरार है। इसकी बड़ी वजह है यहां के लोगों की मानसिक धारणा जिसे लोग सालों से मानते आ रहे हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Bihar Population: आज भी बिहार में बेटे को प्राथमिकता, आबादी पर नहीं हो रहा नियंत्रण, जानिए सर्वे रिपोर्ट

बिहार राज्य में आज भी बढ़ती ही आबादी समस्या बरकरार है। इसकी बड़ी वजह है यहां के लोगों की मानसिक धारणा जिसे लोग सालों से मानते आ रहे हैं। लोगों के मुंह पर अक्सर ही ये बातें सुनने में आती है कि परिवार को आगे बढ़ाने के लिए बेटा तो चाहिए ही है।

Advertisment

बेटी भले कितनी भी हो जाए लेकिन बेटा तो चाहिए ही होगा। आज भी बिहार की आबादी का बड़ा हिस्सा बेटे की चाहत में बच्चों को पैदा करता है। जिससे यहां की जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।

आज भी बिहार के लोगों के सामने बेटे की ही प्राथमिका की बात आती है। आइए जानते हैं क्या कहती है सर्वे रिपोर्ट बिहार की जनसंख्या में कमी नहीं हुई है प्रजनन दर भी नहीं घटी है। यहां के लोगों में बेटी को बेटो से कमतर आंका जाता है। यहीं वजह है कि यहां की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है।

फिलहाल बिहार की प्रजजन दर 3 फीसदी है लेकिन संभावना जताई जा रही कि यह 2.3 पर भी आ सकती है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार पहले प्रजजन दर 4 पर थी फिर ये घटते हुए 3 पर आई है। अब लोग 2 बेटियों के होने के बावजूद भी तीसरी संतान कर रहे है ताकि उन्हें बेटे की प्राप्ति हो सके । यहीं कारण है कि राज्य की जनसंख्या में धीमी गति से कमी आ रही है।

Advertisment

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट

राज्य में निवास करनी वाली 31 प्रतिशत महिलाएं आज भी बेटे की चाहत रखती हैं। वहीं 22 फीसदी पुरुष बेटी की जगह बेटे को प्राथमिकता देते है। वहीं राज्य के 70 प्रतिशत लोग बेटे होने की इच्छा रखते हैं। साथ ही 91 प्रतिशत महिलाएं भी बेटे की चाहत रखती है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, 83 महिलाएं ऐसी हैं, जो अपने दो बेटे होने के बाद तीसरी संतान नहीं चाहती हैं। वहीं 73 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं  जो एक बेटा होने के बाद आगे संतान नहीं चाहती हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि सिर्फ बेटे की चाह की वजह से जनसंख्या पर कोई खास कंट्रोल नहीं हो पा रहा है।

ये भी पढ़ें:

Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन

Advertisment

Cm Himanta Biswa: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बदला ट्वीटर बायो, ट्विटर बायो में INDIA बदलकर किया BHARAT

Weather Update Today: NCR समेत कई राज्यों दिल्लीमें जमकर होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Soap Use: क्या आपके घर में भी एक साबुन से नहाता है पूरा परिवार, जानें कैसे संक्रमण का बढ़ता है खतरा

Advertisment

Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा

Bihar news बिहार न्यूज Bihar Population Bihar Son Priority national family health survey नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे बिहार जनसंख्या बिहार बेटे को प्राथमिकता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें