Dharmendra-Jaya Talk: आज भी जया बच्चन को गुड्डी कहते हैं धर्मेंद्र, जानिए ये पुराना रोचक किस्सा

फिल्म में शामिल दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और जया बच्चन का किस्सा सामने आया है। इसमें धर्मेंद्र कहते है आज भी मैं जया बच्चन को गुड्डी कहकर ही बुलाता हूं।

Dharmendra-Jaya Talk: आज भी जया बच्चन को गुड्डी कहते हैं धर्मेंद्र, जानिए ये पुराना रोचक किस्सा

Dharmendra-Jaya Talk: बॉलीवुड की फिल्मों में जहां पर इन दिनों रॉकी और रानी की प्रेम कहानी धमाका कर रही है वहीं पर फिल्म में शामिल दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और जया बच्चन का किस्सा सामने आया है। इसमें धर्मेंद्र कहते है आज भी मैं जया बच्चन को गुड्डी कहकर ही बुलाता हूं।

जया ने फिल्म गुड्डी से किया था डेब्यू

आपको बताते चलें, धर्मेंद्र ने पुराने दिनों को याद करते है धर्मेंद्र ने बताया, आज भी वो एक्ट्रेस जया बच्चन को जया ना कहते हुए गुड्डी कहकर बुलाते है। यहां पर आगे बताया कि जया बच्चन का पहला फोटोशूट भी उनके घर में ही हुआ था। जया कहती थी, कि वो मेरी बहुत बड़ी फैन हैं और मेरी फिल्मों के डायलॉग मुझे सुनाया करती थीं।

आपको बताते चलें, 1971 में आई फिल्म गुड्डी से जया बच्चन ने डेब्यू किया था। इसमें गुड्डी के किरदार में जया बच्चन टीनेजर थी। वहीं पर फिल्म में धर्मेंद्र ने एक्टर धर्मेंद्र का ही रोल प्ले किया था। फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी थे।

Dharmendra reveals why Jaya Bachchan used to hide behind sofa during Guddi  shoot | Celebrities News – India TV

फिल्म में इन किरदार में है धर्मेंद्र-जया

आपको बताते चलें, फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र और जया बच्चन पति और पत्नी की भूमिका में नजर आ रहे है। फिल्म में धर्मेंद्र ने कंवल का रोल किया है जो बढ़ती उम्र की वजह से चीजें याद नहीं रख पाते हैं और उनकी तबीयत खराब रहती है। फिल्म में धर्मेंद्र अपनी अपनी प्रेमिका जामिनी से मिलने के बाद स्वस्थ होने लगते हैं।

वहीं पर जया बच्चन ने पत्नी का रोल प्ले किया है।

ये भी पढ़ें

Today History: आज ही के दिन लगा था पहला इलेक्ट्रिक ट्रैफिक सिगनल, जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

World Championship: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Gadar 2 Advance Booking Record: रिलीज से पहले फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड, मल्टीप्लेक्स में की शानदार कमाई

MP Election 2023: ग्वालियर-चंबल से बड़ी रणनीति की तैयारी! Congress की काट निकालेगी BJP

Aaj ka Rashifal: सिंह और मीन राशि के जातकों का भाग्य प्रबल, इन 6 राशियों होंगे आर्थिक लाभ, जानें अपना राशिफल

karan johar,jaya bachchan,guddi,dharmendra,alia bhatt

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article