Anokha Virodh: नेताओं के लाख वादों के बाद भी बनी रोड तो लोगों ने रखी शोकसभा, सड़क पर कराया मुंडन

Anokha Virodh: नेताओं के लाख वादों के बाद भी बनी रोड तो लोगों ने रखी शोकसभा, सड़क पर कराया मुंडन even-after-the-lakhs-of-promises-made-by-the-leaders-the-people-kept-the-condolence-meeting-the-road-was-shaved

Anokha Virodh: नेताओं के लाख वादों के बाद भी बनी रोड तो लोगों ने रखी शोकसभा, सड़क पर कराया मुंडन

खंडवा। आपने किसी व्यक्ति की मौत के बाद तो शोकसभा सुनी होगी लेकिन क्या वादों के मर जाने पर शोकसभा का आयोजन देखा है। नहीं न... प्रदेश के खंडवा जिले में वादों के मर जाने पर एक शोकसभा मनाई गई। यहां नेताओं के सड़क बनवाने के वादे मर जाने के बाद यहां के लोगों ने शोकसभा का आयोजन किया। इस शोकसभा में शामिल होने आए एक युवक ने शोक प्रकट कर मुंडन भी कराया। इस अनोखी शोकसभा की चर्चाएं चारों तरफ हो रहीं हैं। दरअसल खंडवा के लोगों ने शहर की रिंग रोड और बायपास सड़क न बनने का अनोखा विरोध जताया। यहां के लोगों ने आरोप लगाया है कि नेताओं ने यहां की सड़कें बनवाने के कई वादे किए लेकिन अभी तक सड़क नहीं बन पाई है। इसलिए नेताओं के वादे मर जाने पर शोकसभा का आयोजन किया जा रहा है। यहां मौजूद लोगों में से एक ने विधिवत शोकसभा में सड़क किनारे ही मुंडन भी कराया। इससे पहले भी शहर की एक आवाज संस्था ने नेताओं ने वादों की अर्थी भी निकाली थी।

श्रद्धांजलि देकर रखा मौन व्रत
शहर के नगर निगम चौराहे पर लगे आई लव खंडवा बोर्ड के नीचे लोग जमा हुए। इस शोकसभा में लोगों ने दो मिनट का मौन रखा गया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद यहां एक युवा ने मुंडन कराया। यहां बैठे लोगों ने बताया कि हर बार यहां जनप्रतिनिधि आते हैं और सड़क बनवाने का वादा करते हैं। अभी तक सड़क नहीं बन पाई है। पिछले 25 सालों से यहां की सड़कें केवल चुनावी जुमला बन गया है। लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां की खराब सड़कों पर कई भयानक दुर्घटनाएं हो चुकीं हैं। इन हादसों में कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। बता दें कि इससे पहले शहर की आवाज संस्था ने इस सड़क को लेकर किए गए वादों की अर्थी बनाकर शहर में निकाली थी। यह खबर भी काफी चर्चे में रही थी। इसके बाद भी अभी तक किसी ने भी सड़क को बनवाने की जिम्मेदारी नहीं निभाई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article