Corona Update: वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुए अभिनेता परेश रावल, सचिन तेंदुलकर भी कोरोना की चपेट में

मुंबई। कोरोना का कहर फिर एक बार फिर लोगों के दिलों में दहशत फैला रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरे वेब के बाद फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका असर पड़ा है। अभिनेता आमिर खान, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, और आर. माधवन के बाद अब बॉलिवुड के वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। परेश रावल ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए खुद शेयर की है। परेश रावल ने संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि दुर्भाग्य से मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पिछले 10 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि कृपया अपना कोरोना वायरस का टेस्ट करा लें। बता दें कि परेश रावल वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इससे पहले ही वह नौ मार्च को कोरोना की वैक्सीन लगावा चुके हैं। इसके बाद भी वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद परेश रावल ने इसकी जानकारी ट्विटर पर भी शेयर की थी। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सचिन ने खुद यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। सचिन घर पर ही क्वारंटीन हो गए हैं।
ये अभिनेता भी हो चुके कोरोना संक्रमित…
बता दें कि कोरोना संक्रमण बॉलिवुड को अपनी चपेट में ले लिया है। परेश रावल से पहले भी कई अभिनेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। रावल से पहले भी कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, मनोज वाजपेयी, आमिर खान भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सभी अभिनेता घर में क्वारंटीन हो गए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलता दिख रहा है। इसको देखते हुए महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू भी लगने वाला है। राज्य के मुख्यमंत्री ने 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। वहीं संक्रमण को देखते हुए सभी मॉल्स को रात 8 बजे बंद करने का भी फैसला लिया है। अब यहां सभी मॉल्स रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे।