नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) भारत में नियुक्त यूरोपीय संघ (ईयू) के राजदूत उगो अस्तुतो ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह समूह विशेष रूप से 2020 के बाद जैवविविधता पर रणनीति एवं रूपरेखा तैयार करने के संदर्भ में अपने अनुभव उन साझेदारों के साथ साझा करने को इच्छुक है, जिन्हें इसमें रुचि है।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय तथा भारत आए यूरोपीय संघ शिष्टमंडल द्वारा जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में अस्तुतो ने कहा, ‘‘हम ईयू के अनुभवों एवं जानकारी को इसके प्रति रूचि रखने वाले साझेदारों के साथ साझा करने को इच्छुक हैं, विशेष रूप से 2020 के बाद जैवविविधता रणनीति/रूपरेखा तैयार करने के संदर्भ में। पर्यावरणीय आर्थिक अंकेक्षण एक मजबूत निगरानी तंत्र तथा कारोबार, राष्ट्रीय और वैश्विक लक्ष्यों के लिए एक अहम आधार मुहैया कर सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें नीति और क्रियान्वयन के केंद्र में प्राकृतिक संपदा और जैवविविधता को रखना होगा।’’
भाषा सुभाष मनीषा
मनीषा