Etawah Road Hadsa: खड़ी बस से तेज रफ्तार ट्रक टकराने से हादसा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

इटावा। Etawah Road Hadsa उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को रोडवेज की खड़ी बस से तेज रफ्तार ट्रक के टकरा जाने के कारण बस चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया।
जानें क्या है पूरा हादसा
पुलिस ने बताया कि यह हादसा जसवंतनगर थाना क्षेत्र के आगरा-इटावा राजमार्ग के यमुना बाग ओवरब्रिज पर हुआ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि यमुना बाग ओवरब्रिज पर शनिवार की सुबह कानपुर से आगरा को जा रही रोडवेज बस में खराबी आ गई। उन्होंने बताया कि बस चालक सड़क किनारे बस खड़ी करके नीचे घुसकर छानबीन कर रहा था, तभी पीछे से तेज रफतार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में बस चालक प्रदीप कुमार (32) और बस में सवार यात्री मुहम्मद सिराज (60) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में एक बच्चा भी घायल हुआ है।
0 Comments