Etawah Bus Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से टकराई बस, हादसे ने ली एक दंपत्ति की जान…

उत्तर प्रदेश। Etawah Bus Accident इटावा जिले के चौविया क्षेत्र में बुधवार तड़के कर्नाटक से आ रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक से टकरा जाने से उस पर सवार एक दंपत्ति की मृत्यु हो गयी , जबकि 12 अन्य यात्री घायल हो गये।
जानें क्या है पूरा हादसा
इस खबर को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आगरा से बनारस जा रहे कर्नाटक निवासी श्रद्धालुओं से भरी एक बस की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चौविया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चैनल नंबर 113 पर ट्रक से टक्कर हो गयी। इस हादसे में बस पर सवार कर्नाटक के बेलगाम निवासी बिठ्ठल मारुति सुचिता (65) एवं उनकी पत्नी सुलोचना (60) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में बस सवार 12 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। उनमें से 10 को सैफई मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं। सिंह ने बताया कि श्रद्धालु कर्नाटक से दिल्ली, मथुरा, वृन्दावन और आगरा से वाराणसी जा रहे थे। बस में कुल 50 तीर्थयात्री सवार थे।
0 Comments