(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): नगर के टंकी चौराहा स्थित सांई मंदिर की 32वीं वर्षगांठ पर सांई सदाव्रत सेवा की शुरूआत की गई । जिसमें निराश्रितों को शुद्ध व सात्विक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। अब जो भी निराश्रित मंदिर में आएंगा, उसे प्रतिदिन शाम 7 से 8 बजे तक गरीबों को भोजन वितरित किया जाएगा।
समिति प्रमुख अरूण शर्मा ने बताया कि सुबह तो शहर में निराश्रितों व जरूरतमंदों को भोजन मिल जाता है, लेकिन शाम को इन लोगों के लिए कहीं भी व्यवस्था नहीं थी अब समिति ने यह प्रयास किया जिसके प्रस्ताव की सभी ने सराहना की है और नगरवासियों ने भी समिति के इस निर्णय सराहना की है। जिसके चलते सांई मंदिर के स्थापना दिवस 3 मार्च से इस सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन ने समिति के प्रस्ताव को सराहा। वहीं सांई मंदिर की 32वीं वर्षगांठ पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुँचे।