30 हजार तक वेतन वालों को मिल सकता है इस योजना का लाभ, सरकार कर रही तैयारी

30 हजार तक वेतन वालों को मिल सकता है इस योजना का लाभ, सरकार कर रही तैयारी

नई दिल्ली: कोरोना काल के दौरान केंद्र सरकार नौकरी करने वालों को बड़ी सौगात देने का ऐलान कर सकती है। इसके तहत अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ईएसआईसी के तहत मिलने वाले स्‍वास्‍थ्‍य और आर्थिक मदद के नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रही है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की लिमिट बढ़ाने की तैयारी में है। इस योजना का लाभ 30,000 रुपए तक मासिक वेतन वालों को मिलेगा।

अब तक इस सैलरी वालों को मिलता है फायदा

अभी तक इस योजना के अंतर्गत 21,000 रुपए तक वेतन पाने वाले लोग शामिल थे। जिन्हें Employees State Insurance Corporation (ESIC) स्कीम का फायदा मिलता है। वहीं सूत्रों की माने तो श्रम मंत्रालय कोरोना संकट को देखते हुए 30,000 रुपए मासिक वेतन पाने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ दे सकती है।

कोरोना काल में ESIC फंड में आई कमी

कोरोना का असर ESIC के फंड पर भी पड़ है। पहले के मुताबिक ESIC फंड में भी कमी आई है। ऐसे में सरकार के इस फैसले से ज्यादा लोग इसमें शामिल होंगे जिससे फंड भी बढ़ेगा। जल्द ही श्रम मंत्रालय अपना यह प्रस्ताव ESIC बोर्ड को भेजेगी। इस योजना के आने के बाद ज्यादा वेतन पाने वालों को भी मेडिकल और आर्थिक मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेतृत्व विवाद मामला, विवेक तनखा ने किया ट्वीट-इतिहास बहादुर को जानता है, डरपोक को नहीं

अभी कुछ दिनों पहले ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बेरोजगारी लाभ के दावों के आवेदनों को 15 दिनों के भीतर निपटाने की घोषणा केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने की थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article