Advertisment

ESIC लाभार्थियों को बड़ी सौगात: अब आयुष्मान भारत के अस्पतालों में भी मिलेगा मुफ्त इलाज, 14 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

ESIC Free Treatment: ईएसआईसी से जुड़े लाभार्थी भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे।

author-image
Shashank Kumar
ESIC Free Treatment

ESIC Free Treatment

ESIC Free Treatment: संगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अब ईएसआईसी (ESIC) से जुड़े लाभार्थी भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने इस सुविधा को लागू करने की मंजूरी दे दी है और अप्रैल के अंत तक इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

Advertisment

अब ESIC मरीजों को 31 हजार अस्पतालों में इलाज की सुविधा

इस नई पहल के तहत देशभर के 31,000 सरकारी और निजी अस्पतालों में ईएसआईसी लाभार्थियों को इलाज की सुविधा मिलेगी। इनमें 150 से अधिक ESIC अस्पताल और 1600 डिस्पेंसरी भी शामिल हैं। यह कदम संगठित क्षेत्र के कामगारों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उठाया गया है।

5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा

[caption id="attachment_785563" align="alignnone" width="1083"]Ayushman Bharat Yojana Ayushman Bharat Yojana[/caption]

आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज सुविधा (ESIC Free Treatment) मिलती है। हालांकि, ESIC के सदस्यों पर यह सीमा लागू नहीं होगी। उनके इलाज पर जितना भी खर्च होगा, उसे पूरी तरह से ईएसआईसी वहन करेगा क्योंकि वे पहले से बीमा कवर में आते हैं।

Advertisment

छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के कामगारों को राहत

देश के कई हिस्सों में ESIC अस्पतालों की कमी के चलते संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, जहां अस्पताल हैं, वहां कई महत्वपूर्ण बीमारियों का इलाज उपलब्ध नहीं होता। ऐसे में इस नई व्यवस्था से छोटे शहरों और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले कर्मचारियों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा।

14.45 करोड़ लोग होंगे लाभांवित

[caption id="attachment_785564" align="alignnone" width="1072"]ESIC Free Treatment ESIC Free Treatment[/caption]

केंद्रीय श्रम मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बताया कि वर्तमान में 3.72 करोड़ ईएसआईसी सदस्य हैं। उनके परिजनों को मिलाकर यह संख्या 14.45 करोड़ तक पहुंचती है। इससे लाखों श्रमिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Advertisment

बता दें, ESIC योजना का लाभ (ESIC Free Treatment) उन्हीं कर्मचारियों को मिलता है, जिनका मासिक वेतन 21,000 रुपये से कम है। दिव्यांग कर्मचारियों के लिए यह सीमा 25,000 रुपये है।

कर्मचारी और नियोक्ता दोनों करते हैं योगदान

इस योजना के तहत कर्मचारी और नियोक्ता दोनों योगदान करते हैं।

  • कर्मचारी अपने वेतन का 0.75% ईएसआईसी में योगदान करता है।
  • नियोक्ता कर्मचारी के वेतन का 3.25% ईएसआईसी को देता है।

ये भी पढ़ें:  Gold Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल! सोना 1,100 रुपये महंगा, चांदी 1,300 रुपये उछली, जानें ताजा रेट

Advertisment

नौकरी बदलने पर भी वही बीमा नंबर रहेगा मान्य

ईएसआईसी योजना की खास बात यह है कि कर्मचारी का बीमा नंबर हमेशा वही रहेगा, चाहे वह नौकरी बदल ले। जब तक कर्मचारी ईएसआई वेतन सीमा के अंदर रहेगा, तब तक वह इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।

सरकार का उद्देश्य संगठित क्षेत्र के कामगारों और उनके परिवारों को सुलभ और उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में इलाज की अनुमति मिलने से ईएसआईसी लाभार्थियों को बिना किसी परेशानी के देशभर में बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  CM मोहन यादव ने ली लंबित शिकायतों की खैर-खबर: फिर 20 अधिकारी-कर्मचारियों पर की कार्रवाई, ठेकेदारों पर लगाया जुर्माना

Ayushman Bharat Yojana ESIC hospital ESIC News Free treatment facility New facility for ESIC beneficiaries Free treatment up to 5 lakhs Medical facilities ESIC New schemes of Labor Ministry ESIC Free Treatment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें