Erica Fernandes Shifted In Dubai: टीवी की दुनिया की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एक्ट्रेस ने इंटरनेशनल स्टार बनने की तैयारी कर ली है तो वहीं पर उनके दुबई शिफ्ट होने की खबर सामने आ रही है जिसकी जानकारी उन्होंने एक वीडियो के जरिए शेयर करते हुए दी है।
जाने एरिका ने वीडियो में क्या कहा
यहां सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एरिका फर्नांडिस ने हाल ही में कहा कि, वीडियो में एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं कि उनके दो घर थे. जब उन्हें काम होता था तो वह भारत में रहती थीं, जब उन्हें काम नहीं होता था तो वह दुबई में रहती थीं। जिसमें आगे बताया कि, “मुझे लगता है कि हर किसी की जिंदगी में ऐसा मोड़ आता है, जब वे नई चीजों एक्सप्लोर करना चाहते हैं, एक कंफर्ट जोन ढूंढना चाहते हैं और अपनी खुद की दुनिया बसाना चाहते हैं. मुझे नहीं पता कि मैं वापस भारत में शिफ्ट हो जाऊंगी या फिर किसी दूसरे देश में शिफ्ट होंगी, लेकिन अभी के लिए दुबई मेरा घर है.”
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी
आपको बताते चले कि, एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस कई टीवी शोज और साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में बतौर मॉडल की थी. वह कई साउथ फिल्मों में भी अपना दमखम दिखा चुकी हैं। जहां पर दर्शको ने उन्हें एरिका को ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ में देखा था वे कसौटी के नए सीजन में भी प्रेरणा के लीड रोल में नजर आई थी।