Equal pay for women cricketers: महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ियों के लिए बराबार मैच फीस रखने के कदम की जमकर सराहना की है। गौरतलब है कि बीते गुरूवार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए खेल में लैंगिक समानता को बढावा देने के मकसद से महिला और पुरूष क्रिकेटरों को समान मैच फीस देने का फैसला किया था। बीसीसीआई की कदम की सराहना करने हुए सचिन ने कहा कि यह लैंगिक समानता की दिशा में स्वागत योग्य कदम है।
सचिन ने ट्विटर पर लिखा, “क्रिकेट कई मायनों में बराबरी का रहा है। यह खेल में लैंगिक समानता और खेल से भेदभाव को मिटाने की दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है। BCCI द्वारा लिए गए निर्णय से बहुत खुश और भारत को आगे का मार्ग प्रशस्त करते हुए देखकर शानदार। “
Cricket has been an equalizer in many ways. This is a welcome step towards gender equality in the game and erasing discrimination from the sport. 👏🏻
Very happy with the decision taken by @BCCI and brilliant to see India paving the way forward. @JayShah
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 27, 2022
गौरतलब है कि गुरूवार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को भारत के पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए समान मैच फीस की घोषणा की। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी थी। उन्होंने कहा, “मुझे भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई के पहले कदम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए एक वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच शुल्क समान होगा क्योंकि हम लैंगिक समानता के एक नए युग में कदम रखते हैं।”
The @BCCIWomen cricketers will be paid the same match fee as their male counterparts. Test (INR 15 lakhs), ODI (INR 6 lakhs), T20I (INR 3 lakhs). Pay equity was my commitment to our women cricketers and I thank the Apex Council for their support. Jai Hind 🇮🇳
— Jay Shah (@JayShah) October 27, 2022
Advertisements
वहीं मैच फीस की बात करते हुए शाह ने कहा, “@BCCI महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच शुल्क का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट (INR 15 लाख), ODI (INR 6 लाख), T201 (INR 3 लाख)। वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं धन्यवाद देता हूं उनके समर्थन के लिए शीर्ष परिषद। जय हिंद। “