Advertisment

EPFO New Update: EPFO कर्मचारियों के लिए आखिरी मौका, 30 जून तक एक्टिवेट कर लें UAN नंबर, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान!

EPFO UAN Deadline: EPFO ने UAN एक्टिवेशन और बैंक खाते को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दी है। जानें क्या है ELI/EDLI स्कीम और कैसे करें UAN एक्टिवेशन ऑनलाइन।

author-image
Ashi sharma
EPFO New Update

EPFO New Update

EPFO UAN Deadline: पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि EPFO ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करने और आधार से बैंक अकाउंट लिंक कराने की डेडलाइन को एक बार फिर बढ़ा दी है।

Advertisment

अब कर्मचारी 30 जून 2025 तक यह प्रोसेस पूरी कर सकते हैं। पहले इसकी लास्ट डेट 31 मई 2025 थी। EPFO ने हाल ही में एक ऑफिशियल सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दी है।

यह फैसला उन कर्मचारियों को एक्ट्रा टाइम देने के लिए किया गया है, जो अब तक यह प्रोसेस पूरी नहीं कर सके हैं।

क्या है ELI या EDLI स्कीम?

EPFO की Employee Deposit Linked Insurance (EDLI) स्कीम पीएम अकाउंट होल्डर्स को लाइफ इंश्योरेंस देती है। इस स्कीम के तहत अगर किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 7 लाख रुपये तक का लंपसम बीमा राशी दी जाती है।

Advertisment

इस से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता मिलती है। इस स्कीम का लाभ उठाने के ले कर्मचारी को UAN नंबर एक्टिवेट करना होगा और आधार से लिंक करना होगा।

यह भी पढ़ें- EPFO New Rules: PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा 7 लाख रुपये तक का फ्री बीमा, ऐसे मिलेगा लाभ, पढ़ें पूरी प्रोसेस

UAN एक्टिवेशन क्यों है जरूरी?

EPFO की अपनी सर्विस जैसे EPF विड्रॉल, पेंशन (EPS) और EDLI इंश्योरेंस का लाभ का क्लेम करने के लिए UAN का एक्टिव होना जरूरी है।

Advertisment

एक एक्टिव UAN से कर्मचारी की पहचान EPFO के रिकॉर्ड में सही तरीके से अपडेट होती है। यह पूरी प्रोसेस डिजिटल होती है और इससे आगे होने वाली किसी भी परेशानि से बचा जा सकता है।

ये लोग तुरंत एक्टिव कर लें UAN नंबर

ऐसे कर्मचारी जिनका आधार नंबर अभी तक UAN से लिंक नहीं है या जिनका UAN अब तक एक्टिव नहीं हुआ है, उन्हें तुरंत यह प्रोसेस पूरी करनी होगी। यदि एम्प्लॉयर ने EPFO स्कीम में नाम तो जोड़ दिया है लेकिन UAN एक्टिव नहीं कराया, तो कर्मचारी को खुद इसे एक्टिवेट कर लेना चाहिए।

UAN एक्टिवेट करने की प्रोसेस

कर्मचारी EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन आसान स्टेप्स से अपना UAN नंबर एक्टिव कर सकते हैं

Advertisment
  • सबसे पहले EPFO की वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाएं।
  • "Activate UAN" लिंक पर क्लिक करें।
  • UAN, नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें।
  • अपने मोबाइल पर आए OTP से वेरीफाई करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल सेट करें और प्रोसेस पूरा करें।

UAN एक्टिवेशन के बाद कर्मचारी EPFO से जुड़े सभी काम जैसे पीएफ बैलेंस देखना, क्लेम स्टेटस चेक करना और KYC अपडेट करना आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- EPFO Interest Rate: EPFO कर्मचारियों के खाते में एक साल में आएगा ब्याज का इतना पैसा, केंद्र सरकार लगाई मुहर 

EPFO latest news EPFO UAN डेडलाइन EPFO नई तारीख 2025 UAN आधार लिंकिंग EPFO June 2025 update EDLI scheme UAN activation steps PF account linking ईपीएफओ यूएएन अपडेट PF आधार लिंक PF बीमा लाभ ईडीएलआई स्कीम UAN ऑनलाइन प्रोसेस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें