नई दिल्ली। पेंशनर्स के लिए EPFO NEWS एक राहत भरी खबर आई है। जिसके अनुसार अब DLC पेंशनर्स को बैंक या ऑफिस MP NEWS जाकर साल के अंत में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की झंझट खत्म होने वाली हैं अब FINENCE NEWS वे साल में कभी भी अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर पाएंगे। ये काम डिजिटल या ऑफिस में जाकर दोनों तरीके से किया जा सकेगा। इसे लेकर विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं इससे जुड़ी और बातें।
ईपीएफओ EPFO ने ट्वीट कर दी जानकारी –
आपको बता दें ईपीएफओ यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने हाल ही पेंशनभोगियों को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उसने बताया है कि पेंशनभोक्ता अब किसी भी समय जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं जो जमा करने की तारीख से 1 वर्ष के लिए वैध होगा। पेंशनर्स के लिए ये राहतभरी खबर है क्योंकि इससे पहले तक उन्हें एक निश्चित समय तक जीवन प्रमाण पत्र को जमा कराना होता था। वरना पेंशन रुकने की आशंका होती थी। पेंशनर्स के लिए ये राहतभरी खबर है वो इसलिए क्योंकि इससे पहले तक उन्हें एक निश्चित समय तक जीवन प्रमाण पत्र को जमा कराना होता था। वरना पेंशन रुकने की आशंका होती थी।
डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट DLC कर सकते हैं जमा –
आपको बता दें पेंशनर्स की सुविधा को ध्यान रखते हुए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा भी मुहैया कराई है। जिसका फायदा ये होगा कि इसके लिए पेंशनर्स को बैंक या पेंशन एजेंसी में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि इसे ऑनलाइन कहीं से भी जमा किया जा सकता है। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मान्य होगा।
डीएलसी जमा करने का तरीका – METHOD FOR DLC
अगर आप भी पेंशनर्स है या आपके घर में किसी को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना है तो आपको बता दें पेंशनर्स अपने जीवन प्रमाणपत्र को डिजिटल तरीके से भी जमा कर सकते हैं। इसके ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालयों और जिला कार्यालयों के अलावा पेंशन वितरण बैंक शाखा और निकटतम डाकघरों में भी आसानी से जमा किया जा सकता है। इसके अलावा इसे उमंग एप के जरिए और सामान्य सेवा केंद्रों पर भी जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए पेंशनर के पास पीपीओ नंबर, आधार नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल, आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
घर बैठे करा सकेंगे जीवन प्रमाण जमा –
आपको बता दें डोरस्टेप सर्विस की भी सुविधा भी ली जा सकती है। इसके लिए अगर पेंशनर्स इसके लिए खुद नहीं जा सकते हैं। तो उनके लिए डोरस्टेप सर्विस की भी सुविधा उपलब्ध है। इस डोरस्टेप सर्विस की सुविधा का लाभ पोस्ट ऑफिस और बैंकों में मिल सकता है। इसमें डाकिया या बैंक कर्मचारी पेंशनर के घर जाकर जीवन प्रमाणपत्र जमा कराता है। लेकिन इसके लिए आपको पहले सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदन देना होग।