EPF Online Transfer : अगर आप नौकरी पेशा है और आपके वेतन का कुछ हिस्सा पीएफ में कटता है तो ये खबर आपके काम की होने वाली है जी हां अगर किसी परिस्थति में आप किसी कंपनी को छोड़ दूसरी कंपनी में जाते है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं, कुछ आसान स्टेप्स से आप अपना पैसा निकाल सकते है आइए जानते है कैसे इस खबर में।
डिजिटल हो गया है अब पैसे ट्रांसफर करना
आपको बताते चलें कि, ईपीएफओ की अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है जैसा कि, जानते है अक्सर किसी कंपनी से नौकरी छोड़ने पर आपको ये जानकारी नहीं रहती की आपकी सैलरी के साथ आपका पीएफ का बैलेंस अपने नए अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें तो। इस वजह से पैसा निकालने में दिक्कतें आती है। इन सभी समस्याओं के निजात के लिए ईपीएफओ ने जानकारी दी है। इसकी मदद से अब पुरानी कंपनी की पीएफ बैलेंस को घर बैठे आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।
जानिए कैसे करे ट्रांसफर पीएफ का बैलेंस
आपको बताते चलें कि, अगर आपने एक से अधिक कंपनियों में नौकरी की तो आपको पुराने एंप्लॉयर का फंड नए एंप्लॉयर के अकाउंट में ट्रांसफर करना आसान है जिसके लिए आपको EPFO के पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद VIEW वाले ऑप्शन में सर्विस हिस्ट्री पर जाना होगा। जिसके बाद आपने कितनी कंपनियों के साथ काम किया है। वर्तमान कंपनी की जानकारी सबसे नीचे होगी। पुराना पीएफ बैलेंस तभी ट्रांसफर हो सकता है जब आपका डेट ऑफ एग्जिट यानी DOE अपडेटेड हो। यहां पर अब आपको बताते चलें कि, पुराने EPF बैलेंस को नए अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपके पास एक एक्टिव UAN नंबर और पासवर्ड जरूर होना चाहिए। इसके साथ ही आपके UAN नंबर में सभी तरह की जानकारियां अपडेट होनी चाहिए। जैसे बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आपको UAN में अपडेट रहना चाहिए।
अब जानें क्या होती है इसकी प्रोसेस
सबसे पहले ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
— इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर जाएं और ‘एक सदस्य एक खाता (स्थानांतरण अनुरोध)’ पर क्लिक करें।
— वर्तमान रोजगार के लिए ‘व्यक्तिगत जानकारी और ‘पीएफ खाता’ सत्यापित करें।
— ‘विवरण प्राप्त करें’ पर क्लिक करें, पिछले रोजगार का पीएफ खाता विवरण दिखाई देगा।
— फॉर्म को प्रमाणित करने के लिए या तो ‘पिछला नियोक्ता’ या ‘वर्तमान नियोक्ता’ चुनें।
— अपने यूएएन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें। ओटीपी दर्ज करें और ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें