EOW TEAM ACTION ON SCIENTEST: रीवा में वैज्ञानिक के घर छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा देखें वीडियो

प्रदूषण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। रीवा में वैज्ञानिक के घर छापा, करोड़ों की संपत्ति हुई बरामद,देखें वीडियो

EOW TEAM ACTION ON SCIENTEST: रीवा में वैज्ञानिक के घर छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा देखें वीडियो

सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां रीवा EOW टीम ने सुबह-सुबह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक सुशील कुमार मिश्रा के घर छापेमार कार्यवाही की है। वैज्ञानिक के मारुति नगर के निवास में पर टीआई मोहित सक्सेना और प्रवीण चतुर्वेदी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम यानि कि EOW की टीम ने छापा मारा। EOW TEAM ACTION ON SCIENTEST

देखें वीडियो

करोड़ों की संपत्ति बरामद
इस छापामार कार्रवाई में करोड़ो की संपत्ति बरामद हो चुकी है। EOW की अब तक की कार्यवाही में करीब 28 लाख कैश, स्मार्ट सिटी से लगा हुआ 7 एकड़ का फार्म हाउस, 25 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के सोने चांदी के जेवर मिले है। अभी कार्रवाई जारी है और देर शाम तक बड़ा खुलासा होने की संभावना है।EOW TEAM ACTION ON SCIENTEST

कर्मचारियों में मचा हड़कंप
इधर, EOW की टीम द्वारा वैज्ञानिक के घर मे छापामार कार्यवाही की खबर का पता चलते ही प्रदूषण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल कार्रवाई जारी है, शाम तक स्थिति साफ होने की उम्मीद है।EOW TEAM ACTION ON SCIENTEST

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article