हाइलाइट्स
-
सुबह के समय 30 ठिकानों पर की कार्रवाई
-
पुलिस और सराफा कारोबारियों के घर छापा
-
EOW-ACB टीम कर रही दस्तावेजों की जांच
Mahadev Satta App Case: EOW ने महादेव सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के 29 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. इनमें रायपुर में 7, दुर्ग के 18, बलौदाबाजार में 2 जगह और रायगढ़ और कांकेर में 1-1 जगहों पर छापा मारा गया. इस बीच काफी समय से फरार चल रहे कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह यादव को पचमढ़ी में लोकेट कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच हो रही है.
29 जगह पर छापेमारी में EOW ने महादेव ऐप से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हवाला से संबंधित पर्चियां, संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, बैंकों से सबंधित कागजात और अन्य संदेहास्पद दस्तावेज बरामद किए. जिनकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही मामले के आरोपी निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत हवाला कारोबारी सुनील दम्मानी को 14 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.
पुलिस और सराफा कारोबारी के यहां छापा
जिन लोगों के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई, उन लोगों में अधिकतर पुलिसकर्मी और सराफा व्यापारी हैं. इसके साथ ही महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App Case) मामले के आरोपी निलंबित IAS चंद्रभूषण वर्मा के संतोषी नगर स्थित घर भी छापा मारा गया.
बता दें कि चंद्रभूषण वर्मा रिमांड पर हैं और रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. एएसआई पर आरोप है कि महादेव ऐप (Mahadev Satta App Case) से जुड़े लोगों को बचाने के लिए प्रोटेक्शन मनी ली है और पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं तक यह राशि पहुंचाई है.
टीम में डीएसपी रैंक के अधिकारी
EOW और ACB की टीम (Mahadev Satta App Case Raid) में डीएसपी रैंक के अधिकारी भी हैं. जांच के लिए 6 से 7 लोगों की टीम बनाई गई. बताया जा रहा है कि EOW की टीम में टाइपराइटर्स भी शामिल हैं. जानकारी मिली है कि जिन लोगों के घर छापेमारी की गई है. इन लोगों के नाम आरोपियों ने बताए हैं. बता दें कि पिछले दिनों महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App Case) के आरोपियों को रिमांड में लेकर EOW ने पूछताछ की थी. इस दौरान जो नाम सामने आए थे, उन्हीं के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है.
हेड कॉन्स्टेबल के घर दबिश
ईओडब्ल्यू ने कांकेर के चारामा में भी हेड कॉन्स्टेबल विजय पांडेय के वार्ड नंबर 13 स्थित आवास में छापा मारा. कांकेर में इस मामले में पहला एक्शन है.
ये खबर भी पढ़ें:CG Weather Update: कवर्धा में हल्की बारिश से गिरा पारा, जानें आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम
2 सराफा कारोबारियों के घर छापा
ईओडब्ल्यू ने दुर्ग में भी छापा (Mahadev Satta App Case Raid) मारा है, जहां सराफा कारोबारियों के घर कार्रवाई की है. इसमें सांखला ज्वेलर्स के संचालक प्रकाश सांखला और सहेली ज्वेलर्स के संचालक मदन जैन के महावीर कॉलोनी स्थित घर भी EOW के अधिकारियों ने दबिश दी. बताया जा रहा है कि छापे के बाद से मदन जैन हाईटेक अस्पताल भिलाई में भर्ती हैं.