President kovind: राष्ट्रपति कोविंद को चार देशों के दूतों ने अपने परिचय पत्र सौंपे

Envoys of four countries handed over their identity cards to President Kovind राष्ट्रपति कोविंद को चार देशों के दूतों ने अपने परिचय पत्र सौंपे

Independence Day 2021: 75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में तंजानिया की नयी उच्चायुक्त और जिबूती, सर्बिया तथा उत्तर मैसेडोनिया के राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किये।

राष्ट्रपति भवन ने जारी किया बयान

राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि जिन विदेशी राजनयिकों ने अपने परिचय पत्र सौंपे, उनमें तंजानिया की उच्चायुक्त अनीसा के. म्बेगा, जिबूती के राजदूत आई. अब्दिलाही एसेवेह,सर्बिया के राजदूत सिनिसा पेविक और उत्तर मैसोडोनिया के राजदूत स्लोबोडान उजुनोव शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि परिचय पत्र प्रस्तुत किये जाने के बाद, कोविंद ने चारों राजनयिकों से अलग-अलग बातचीत की। राष्ट्रपति भवन ने कहा कि कोविंद ने उनकी नियुक्तियों पर उन्हें बधाई दी और उनके देशों के साथ भारत के गर्मजोशी भरे तथा मैत्रीपूर्ण संबंधों को रेखांकित किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article