Advertisment

Environmental Conference: पूर्व CM शिवराज के पौधरोपण संकल्प के 3 साल पूरे, CM यादव ने पर्यावरण संतुलन को लेकर कही ये बातें

Environmental Conference: पूर्व CM शिवराज के पौधारोपण संकल्प के 3 साल पूरे, पर्यावरण संतुलन को लेकर किया इन बातों का जिक्र।

author-image
Preetam Manjhi
Environmental Conference: पूर्व CM शिवराज के पौधरोपण संकल्प के 3 साल पूरे, CM यादव ने पर्यावरण संतुलन को लेकर कही ये बातें

   हाइलाइट्स

  • भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित हुआ पर्यावरण सम्मेलन।
  • पूर्व CM शिवराज के पौधारोपण संकल्प के 3 साल पूरे।
  • संकल्प आगे भी जारी रहेगा- शिवराज।
Advertisment

Environmental Conference: मध्यप्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने तीन साल पहले रोज एक पेड़ लगाने का संकल्‍प लिया था।

इसी संकल्‍प को तीन साल पूरे हो गए हैं। शिवराज सिंह चौहान के रोज पौधारोपण करने के संकल्प को 3 साल होने पर भोपाल के रविंद्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस पर्यावरण सम्मेलन के पहले पूर्व CM ने नागरिकों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में 108 पौधों का रोपण किया। सम्मेलन में CM डॉ. मोहन यादव समेत बीजेपी के कई नेता भी मौजूद रहे।

Advertisment

इस कार्यक्रम में आध्यात्मिक संस्था हार्टफुलनेस (श्री रामचंद्र मिशन) के ग्लोबल गाइड पद्म विभूषण कमलेश डी पटेल (दाजी) अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

   संकल्प आगे भी जारी रहेगा- शिवराज सिंह

कार्यक्रम के दौरान पूर्व CM शिवराज सिंह ने कहा, कि 3 साल से लगातार पौधारोपण कर रहा हूं। यह पेड़ अपने से लगते हैं। इन 3 सालों में अपने बराबर हो गए हैं। पर्यावरण बचाना हमारा संकल्प है और यह आगे भी जारी रहेगा।

   रोज एक पेड़ लगाने लिया संकल्‍प

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज यहां नागरिकों ने साल में कम से कम एक पेड़ लगाने का संकल्‍प लिया है।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2070 तक नेट जीरो का लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग के लिए सोलर पैनल की स्‍थापना, सिंगल यूज प्‍लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्‍प लिया है।

   हरियाली को देंगे बढ़ावा

पूर्व सीएम ने कहा कि प्रत्येक नगर और ग्राम में पर्यावरण के प्रति सजग नागरिकों की एक टीम तैयार कर सरकार और समाज के संयुक्त प्रयासों में सहयोग का संकल्प भी लिया गया है।

ये टीम अपने-अपने एरिया में हरियाली को बढ़ावा देने काम करेगी। धरती को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे प्रयास आवश्यक हैं।

Advertisment

चौहान ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा। चौहान ने पर्यावरण में आए विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों का आभार भी व्यक्त किया।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1759872344317673722?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1759872344317673722%7Ctwgr%5E5251f8e0ac51c0bb099497583713b2914ca4e33c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbansalnews.com%2Fenvironment-conference-organized-at-bhopal-former-cm-shivrajs-tree-plantation-completes-3-years-news-in-hindi-prm%2F

अगली पी‍ढ़ी को सुरक्षित रखना है तो पेड़ लगाओ

इसके साथ ही पूर्व CM ने कहा, कि मेरे मन में विचार आया जब मैं CM बना था। सबसे आसान और महत्वपूर्ण जो  तरीका तो वो है पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ।

Advertisment

पेड़ जब तक न अत्यंत आवयश्क न हो। खुद पेड़ लगाओ तब मैं कहने का अधिकारी होऊंगा। यह मैने सोचा और नर्मदा जयंती के दिन संकल्प लिया कि रोज पेड़ लगाऊंगा।

कोरोना जैसी महामारी के समय में भी नही रुका। मैंने जो पहला पेड़ लगाया था अब वो मुझसे लंबा हो गया जब मैंने देखा तो मैं पेड़ से लिपट गया।

जब तक जीवित हूँ पेड़ लगाऊंगा, पीएम मोदी ने भी कहा कोई एक सामाजिक काम (Environmental Conference) हाथ में लो, धरती को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखना है तो पेड़ लगाओ। समाज और सरकार को मिलकर यह काम करना चाहिए। धरती और फिर पेड़ की सुरक्षा होनी चाहिए, मैं सीएम से कहूंगा कि पेड़ लगाने के लिए जगह चाहिए।

Advertisment

   वृक्ष हमारी धरती का श्रृंगार- CM मोहन यादव

Environmental-Conference

वहीं CM मोहन यादव ने कहा, कि इस (Environmental Conference) अवसर पर विकास और प्रकृति में समन्वय की आवश्यकता की अलख जगाने वाले पर्यावरणविद डॉ. अनिल जोशी का भी सम्मान किया। पेड़ हमारी धरती का श्रृंगार हैं। आने वाली पीढ़ी के लिए खुलकर सांस लेने कि लिए आज पर्यावरण संरक्षण के लिए कदम उठाना अत्यंत आवश्यक है।

   पृथ्‍वी को बचाना हमारी प्राथमिकता

रविंद्र सभागम में पर्यावरण सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियां राज्‍य शासन की प्राथमिकता में है।

नगरी और ग्रामीण निकायों द्वारा हरियाली को बढ़ावा देने के लिए स्थान सुरक्षित किए जाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ ही प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर अंकुश लगाया जाएगा।

संबंधित खबर:Urdu Ramleela: दिल्ली सरकार कराएगी रामायण का आयोजन, संस्कृति और भाषा विभाग सुंदर नर्सरी में कराएगा आयोजन

   पृथ्‍वी को हम परिवार मानते हैं

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भारत की संस्कृति प्रकृति से जुड़ी है। हमारी जीवन शैली पेड़ पौधों और वनों के सम्मान का आह्वान करती है। हम पृथ्‍वी को परिवार मानते हैं।

आम के पत्तों से हम मंगल द्वार सजाते हैं। जिस देश को परमात्मा ने प्रकृति से जोड़ा है, वह देश विश्व को भी नया संदेश दे रहा है।

प्रधानमंत्री श्री नर्रेद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का यश विश्व में बढ़ रहा है।

   शिवराज हमारे प्रेरक

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में होने के बाद भी शिवराज जी पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण अभियान से जुड़े हैं। वे हमारे आदर्श हैं।

उन्होंने कई समाजों, बच्चों और बुजुर्गों को पौध रोपण से जोड़ा है। प्रतिदिन एक पेड़ लगाने के कार्य से शिवराज जी ने अनेकों को जोड़ा ,यह हमारे लिए प्रेरणा की बात है।

संबंधित खबर:Patwari Exam Clean Chit: भड़के उम्मीदवारों ने ट्रेंड कराया MP में 15 लाख दो नौकरी लो हैशटेग, 22 फरवरी को बड़े आंदोलन की आहट!

      पूर्व सीएम शिवराज ने 3 साल में लगाए 3238 पौधे

3 साल पहले 19 फरवरी 2021 नर्मदा जयंती के दिन शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण का संकल्प लिया था। पूर्व CM ने 1195 दिन में 3238 पौधे लगाए। साथ ही अंकुर अभियान के तहत लाखों लोगों ने पौधा रोपण किया।

   16 से ज्यादा राज्यों में लगाएं 50 से ज्यादा पौधे

पूर्व CM शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के अलावा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, पांडूचेरी, उड़ीसा, गोवा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, त्रिपुरा, कर्नाटक, केरल में भी पौध रोपण किया।

पूर्व CM ने देश की प्रमुख हस्तियों के साथ भी पौधा रोपण किया है। राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू सहित कई राष्ट्रों के राष्ट्रपतियों के साथ में पौधा लगाया था।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इंवेस्टर्स मीट के दौरान अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी पौधे लगाए थे। इंदौर में ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीयों ने पौधा लगाया था।

G-20 के तहत मध्यप्रदेश आए विभिन्न देशों के डेलीगेटस के साथ भी पौधरोपण किया। इतना ही नहीं पूर्व CM शिवराज ने कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने भी साथ में पौधा लगाया था।

hindi news Bansal News bhopal news MP news bhopal paryavaran sammelan environment conference environment conference in bhopal today shivraj's pledge to plant trees every day completes 3 years ravindra bhavan karyakram
Advertisment
चैनल से जुड़ें