Advertisment

Bhopal: एमपी में इंफ्लूएंजा वायरस की एंट्री, भोपाल में मिला पहला केस

Bhopal: एमपी में इंफ्लूएंजा वायरस की एंट्री, भोपाल में मिला पहला केस Bhopal: Entry of influenza virus in MP, first case found in Bhopal

author-image
Bansal News
Bhopal: एमपी में इंफ्लूएंजा वायरस की एंट्री, भोपाल में मिला पहला केस

Bhopal: मध्यप्रदेश में कोरोना की तरह तेजी से फैलने वाले इंफ्लूएंजा H3N2 वायरस की एंट्री हो चुकी है। राजधानी भोपाल में एक N3,H2 से संक्रमित एक युवक मिला है। युवक की उम्र 25 से 26 साल बताई गई है। जानकारी के मुताबिक, भोपाल के एम्स में जांच कराई गई थी। जांच के बाद युवक से इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है।

Advertisment

इन्फ्लूएंजा का पहला मरीज मिलने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि संक्रमित युवक को सर्दी-जुकाम की शिकायत है। अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं। इस वजह से युवक को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 4 दिन पहले उसके सैंपल लिए गए थे। भोपाल एम्स में हुए सैंपल जांच में H3N2 वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग ने इन्फ्लूएंजा (H1, N1, H3, N2) की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है। जिसमें इसके प्रचार-प्रसार और लोगों को जागरूक किए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में सैंपल परीक्षण के साथ-साथ जरूरी दवाइयों का भंडारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए है।

सावधानी बरतनी चाहिए

जहां कोविड के मामले कम हुए है, लेकिन अब एक नया वायरस H3N2 फैलने लगा है। जानकारों के मुताबिक इस वायरस से घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि संक्रमण से बचा जा सके। एक्सपर्ट्स का कहना है कि N3H2 इन्फ्लुएंजा एक सांस लेने से जुड़ा वायरस है जो COVID वायरस की तरह ही फैलता है। इससे जुड़ी सावधानियां भी समान हैं और उनका अभ्यास किया जाना चाहिए। चिंता करने की कोई बात है लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए।

Advertisment

लक्षण लगभग समान

दिल्ली के अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनुपम सिब्बल ने कहा, "वायरस समय-समय पर बदलता रहता है। इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षण कोविड महामारी के बाद दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इसके लक्षण लगभग समान हैं जहां खांसी, जुकाम और बुखार है। लेकिन इस वायरस में देखा गया है कि मरीजों में ये लक्षण लंबे समय तक रहते हैं जिससे यह तेजी से फैल रहा है।'

madhya pradesh bhopal bhopal news bhopal hindi news Bairagarh first case influenza influenza h3n2 First case of influenza H3N2 H3N2
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें