नई दिल्ली। बैडमिंटन स्टार पीवी Entertainment सिंधू ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने के बाद एक बार फिर चर्चाओं में हैं। इस बार चर्चाओं का विषय उनका खेल नहीं बल्कि भारतीय पहनावा है। साड़ी में वायरल हो रही तस्वीरों में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी यह तस्वीरें फेन्स को बेहद पसंद आ रही हैं।
देसी अंदाज में नजर आ रहीं पीवी सिंधू बेहद खूबसूरत नजर आ viral photo रही हैं। साड़ी में पीवी सिंधू की ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। सिंधू का ये लुक लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पीवी सिंधू की इन तस्वीरों का कोलाज वीडियो मशहूर फोटोग्राफर अनिल कुमार ने शेयर किया है। व्हाइट कलर बेस्ड साड़ी में उनका लुक बहुत पसंद किया जा रहा है। पिंक, ब्लू और पर्पल कलर से इसमें थ्रेड वर्क का इस्तेमाल करके फ्लावर्स बनाए गए हैं।
मनीष मल्होत्रा ने किया है डिजाइन —
पीवी सिंधू द्वारा पहनी गई इस साड़ी को मशहूर designer sari डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। काफी स्टाइलिश पोज देकर उन्होंने अच्छी—अच्छी मॉडल्स को पीछे छोड़ दिया है।
लगभग 2 लाख रूपए है साड़ी की कीमत
लगभग सभी सेलिब्रिटीज मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ो को पहन चुके हैं। हर किसी का ख्वाब होता है इनके द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों को वियर करना। कपड़े की डिजाइन के साथ—साथ इनकी कीमत भी खास ही होती है। पीवी सिंधू के द्वारा वियर की गई साड़ी की कीमत 1.95 लाख रुपए हैं।
डायमंड ज्वैलरी के साथ बढ़ी खूबसूरती
बेहद खूबसूरत इस साड़ी के साथ उन्होंने डाइमंड ज्वैलरी पहनी है। जो उनकी खूबसूरती को और अधिक उभार कर सामने ला रही है। कानों में बड़े साइज डाइमंड झुमके उन पर काफी चज रहे हैं। नेचुरल मेकअप उनकी सादगी को बयां कर रहा है। छोटे घुंघराले बालों को खुला छोड़ा है। स्टाइलिश बोर्नाली तालुकदार द्वारा उन्हें यह लुक दिया गया है।