Yodha OTT Release Date: सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित एक्शन पैक्ड फिल्म ‘योद्धा’ 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक बार फिर अपने एक्शन अवतार में नजर आए थे। इस अवतार में इन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था।
Yodha OTT Release Date: पर्दे पर धूम मचाने के बाद OTT पर रिलीज हुई सिद्धार्थ की योद्धा, जानें कब और कहां देखें#Yodha #YodhaOTT #entertainment #OTT #SidharthMalhotra
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/pcilWwpLir pic.twitter.com/EdyaN0Yv60
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 10, 2024
वहीं फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे थे की ओटीटी पर कब रिलीज हो। फाइनली ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ का अब घर बैठे ही लुत्फ उठाया जा सकता है और आप इस गर्मी में घर में बैठे-बैठे ही इस फिल्म का एक्शन देख सकते हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट
‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा दिशा पटानी और राशि खन्ना ने अहम रोल प्ले किया है। रोमांचक एक्शन-ड्रामा का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा की नवोदित निर्देशक जोड़ी द्वारा किया गया है।
वहीं मेंटर डिसिप्लिन एंटरटेनमेंट के एसोसिएशन से प्राइम वीडियो और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट ये फिल्म हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने प्रोड्यूस की गई है।
जानें किस प्लेटफार्म पर रिलीज हुई ‘योद्धा’
योद्धा(Yodha) वर्तमान में प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है। आप अमेजन प्राइम पर जाकर इस फिल्म का लुफ्त उठा सकते हैं।
प्लेटफॉर्म ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट की हैं।
फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा गया है, “ जब ख़तरा करीब आता है, तो साहस ऊंचा उठता है, योद्धा अब प्राइम पर, अभी देखें”।
दुनियाभर में की थी 53 करोड़ की कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ ने देशभर में 35.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।
वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 53.5 करोड़ हुई थी।
प्लेन हाइजैक की है कहानी
एक्शन-थ्रिलर और देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘योद्धा’ इस साल 15 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
इस फिल्म (Yodha) की कहानी प्लेन हाइजैक पर आधारित है और इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अरुण कटयाल का किरदार निभाया है।