Kapil Sharma Show: नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ का आगाज बेहद शानदार हुआ था।
नये सीजन का सेट काफी बड़ा और अच्छा था, जिसे देखकर पता चलता है कि सेट पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं।
अभी शो ने ढंग से लोगों को एंटरटेन भी नहीं किया था कि अब इसे बंद किया जा रहा है।
फैन्स को ‘द कपिल शर्मा शो’ का इंतजार रहता है। महीनों के इंतजार के बाद 30 मार्च से ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ शुरू हुआ था।
इस शो को शुरु हुए कुछ ही समय हुआ था कि इसे बंद किया जा रहा है इस बात को अर्चना पूरन सिंह और कीकू शारदा ने कंफर्म भी किया है।
Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा को लगा बड़ा झटका, करोड़ों खर्च करने के बाद दो महीने में शो बंद#KapilSharma #KapilSharmaShow #TheKapilSharmaShow @KapilSharmaK9 #Bollywood #entertainement #comedian
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/HFJEwHeF2i pic.twitter.com/hoHb3gwxUy
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 4, 2024
बंद होने जा रहा ‘द कपिल शर्मा शो’
एक रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है कि कपिल शर्मा का यह शो जल्द ही बंद होने वाला है। वहीं कपिल के फैंस के लिए है यह एक झटके वाली खबर है।
यह कॉमेडी शो 192 देशों में स्ट्रीम हो रहा था। अब शो को 2 महीने बाद बंद करना पड़ रहा है। जिसका आखिरी एपिसोड शनिवार यानी आज टेलीकास्ट किया जाएगा।
शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो के सेट से व्रैप उप (WRAP UP) की एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था कि “सीजन खत्म”।
कौन सी गलतियां शो पर पड़ी भारी
ऐसा पहली बार है जब दो महीने के अंदर टीवी का सुपरहिट शो बंद होगा। शो बंद होने का सबसे बड़ा कारण व्यूअरशिप है, जिनके पास OTT का Subscription नहीं था वो शो से कनेक्ट नहीं हो पा रहे थे।
पहले शो टीवी पर आता था, जिससे गांव-शहर के बूढ़े-बच्चे हर कोई इसे देख पाता था, लेकिन OTT पर होने की वजह से शो के आधे से ज्यादा दर्शक घट गये हैं दिल से कहें तो दर्शकों को ओटीटी पर शो देखकर वो मजा नहीं आया, जो टीवी पर आता था।
नये सीजन में कपिल से नये पंच और बढ़ियां कॉमेडी की उम्मीद थी, लेकिन शो में कुछ नया नहीं दिखा। हर बार की तरह कॉमेडियन फीमेल सेंट्रिक जोक्स से काम चलाते दिखे।
नये सीजन में फैंस को कुछ मजेदार सेगमेंट की कमी नजर आई। जैसे पिछली बार पोस्ट का पोस्टमार्टम देखकर लोग खूब हंसते थे इस बार ऐसा कुछ नया देखने में नहीं मिला है जिस कारण इससे व्यूअरशिप नहीं बढ़ पाई है।