Savi-A Bloody Housewife: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की मूवी ‘ का शानदार टीजर रिलीज हो गया है. हाल ही में जारी हुए सावि के मोशन पोस्टर ने फैन्स के बीच एक्साइटमेंट ला दी है.
एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार के फैन्स ट्रेलर रिलीज होने के बाद मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं. इस Savi: A Bloody Housewife के टीजर दिव्या खोसला कुमार ने एक सस्पेंस से भरा बयान भी जारी किया है.
उन्होंने कहा कि “उनके पास तीन दिनों के बाद लंदन में जेल ब्रेक की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है”.
Savi: A Bloody Housewife Cast
इस Savi: A Bloody Housewife में प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार और अनिल कपूर मैं रोले में नजर आ रहें हैं. इसके साथ ही इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
इस फिल्म की शूटिंग लंदन में की गई है. इस फिल्म की मेकिंग विशेष मनोरंजन और टी-सीरीज के बैनर तले मुकेश भट्ट, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है. इस फिल्म की असिसटेंट प्रोड्यूसिंग शिव चाना और साक्षी भट्ट ने की है.
Savi: A Bloody Housewife की कहानी
Savi: A Bloody Housewife के टीजर में समझ आ रहा है कि फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है. इस टीजर में फिलहाल दिव्या खोसला ही नजर आ रहीं हैं. इसके अलावा फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे की लुक रिवील नहीं हुआ है.
इस टीजर में दिव्या खोसला एक कमरे में टेबल पर कैमरा और लाइट के साथ बैठी है. उनके चेहरे पर कुछ निशान नजर आ रहें हैं. वह कहती है कि “वह इंग्लैंड की एक बेहद कठिन जेल से अकेले ही भागने की कोशिश करने जा रही है। वहाँ बहुत सारे कैमरे, गार्ड और कैदी हैं, लेकिन उसे यह करना होगा”.
टीजर में आगे एक बच्चे की आवाज पीछे से आती है , जो कह रहा है, ‘मां भूख लगी है.’ फिर दिव्या रुंधे गले से उससे कहती हैं, ‘आ रही हूं बच्चे.’ फिर एक लंबी सांस लेते हुए दिव्या एक बार फिर कैमरे की तरफ देखकर कहती हैं , ”मेरे पास और कोई रास्ता नहीं है.” इसके बाद दिव्या लाइट बंद करती हैं और वहां से उठकर चली जाती है.