Rakshabandhan Health Tips: इस रक्षाबंधन पर डायबिटीज कंट्रोल रखने के साथ-साथ लें मिठाई खाने का मजा, फॉलो करें ये टिप्स

Rakshabandhan Health Tips: इस रक्षाबंधन पर डायबिटीज कंट्रोल रखने के साथ-साथ लें मिठाई खाने का मजा, फॉलो करें ये टिप्स

Rakshabandhan-Health-Tips

Rakshabandhan-Health-Tips

Rakshabandhan Health Tips: रक्षा बंधन पर घर में मिठाई न बने ऐसा हो ही नहीं सकता। ऐसे घर में डायबिटीज के मरीजों के लिए ये समस्या बन सकती है। क्योंकि हर के सभी सदस्यों को मिठाई खाते हुए देख डायबिटीज के मरीज को भी मिठाई खाने का मन अवश्य होता है।

ऐसी स्थिति में घर के डायबिटीज वाला व्यक्ति मिठाइयों और व्यंजनों के सेवन को लेकर कुछ टिप्स अपनाने की जरुरत है। जिनसे आप त्योहारों के मौसम में बिना किसी दिक्कत के मिठाई का सेवन कर सकते हैं।

इन टिप्स से आप मिठाई भी खा सकते हैं साथ ही आपकी डायबिटीज भी कंट्रोल रहेगी।

अपने खान-पान को व्यवस्थित रखें

हमेशा डायबिटीज के रोग से पीड़ित लोगों को पर्व त्योहारों के मौसम में मीठे खाने पीने की चीजों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। ऐसी स्थिति में डायबिटीज के मरीज अपने खानपान को पहले से ही व्यवस्थित कर सकतें है।

publive-image

इसके लिए आपको ऐसे व्यंजनों का चुनाव करना होगा। जिनमें कम से कम कैलोरी की मात्रा हो । साथ ही इस तरह का भोजन करें जो ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करे।

व्ययाम करना न भूलें

डायबिटीज मरीज दिवाली की सफाई और धूमधाम में व्ययाम करना न भूलें। क्योंकि ऐसे लापर वही से आपकी दिवाली स्वास्थ समस्या के कारण ख़राब हो सकती है।

publive-image

दिवाली के का से हटकर नियमित रूप से व्ययाम जरूर करें।

अधिक पानी पिएं

दिवाली के कामों में आपका डेली रूटीन ख़राब हो सकता है। जिस वजह से आपकी शुगर बाद सकती है। इसलिए ध्यान से कामों के बीच अधिक से अधिक पानी पीने का विशेष ध्यान रखें।

publive-image

आप इसके लिए अपने साथ एक अपनी पानी की बोतल रखें जिससे आप जरुरत पड़ने पर कहीं भी पीने पी सकें।

भोजन करना न छोड़ें

हर घर में दिवाली के 10-15 दिन पहले से ही काम शुरू हो जातें हैं। ऐसे कई बार आपको खाना खाने का समय नहीं मिल पाता है। जो की शुगर की मात्रा बढ़ने का मुख्य कारण हो सकता है।

publive-image

इसलिए ख़ासतौर पर सभी कामों से हटकर प्राथमिकता से समय पर भोजन जरूर करें।

ये भी पढ़ें:

Health Tips For Rainy Season: बारिश के मौसम में भूल कर भी नहीं करें ये चीजें, ये टिप्स करेंगी आपकी मदद, जानें यहां

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article