हाइलाइट्स
-
भदभदा स्थित बड़े तालाब में लगाई इंजीनियर ने छलांग
-
इंजीनियर को सुबह लोगों ने वॉक करते देखा था
-
हाेम लोन नहीं चुका पाने के कारण टेंशन में था
Engineer Suicide in Bhopal: भोपाल में रविवार को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बड़े तालाब में कूदकर सुसाइड कर लिया।
उन्हें सुबह 7 बजे भदभदा स्थित बड़े तालाब के किनारे मॉर्निंग वॉक करते देखा गया था।
कुछ देर बाद उन्होंने तालाब में छलांग लगा दी।
परिजनों का कहना है कि होम लोन की कुछ इंस्टॉलमेंट ड्यू होने के कारण टेंशन में थे।
इंजीनियर मॉर्निंग वॉक की कहकर निकले थे घर से
कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक देवेंद्र तोमर (43) चूना भट्टी इलाके में रहते थे। वे एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे।
एक साल से वर्क फ्रॉम होम पर थे। रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने का कहकर घर से निकले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे देवेंद्र को तालाब किनारे देखा था।
बताते हैं वे कुछ देर टहलते रहे फिर अचानक पानी में छलांग लगा (Engineer Suicide in Bhopal) दी। नगर निगम के गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया है।
इंजीनियर देवेंद्र की 14 साल पहले हुई थी शादी
देवेंद्र की शादी 14 साल पहले हुई थी। उनके दो बच्चे (लड़का और लड़की) हैं।
पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयानों में खुदकुशी (Engineer Suicide in Bhopal) के सही कारणों का खुलासा होने की उम्मीद है।
फिलहाल बॉडी को पीएम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
रनिंग और जिमिंग के शौकीन थे
कॉलोनी के लोगों ने बताया कि देवेंद्र रनिंग और जिमिंग के शौकीन थे।
वे रविवार को भी रोज की तरह घर से निकले (Engineer Suicide in Bhopal) थे।
अचानक उनकी मौत की खबर ने परिजनों को झकझोर दिया है।