ENG VS AUS: टी-20 विश्व कप के सुपर-12 में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की टीमें आज 28 अक्टूबर को आमने-सामने होने वाली थी, लेकिन बारिश ने सब कुछ बिगाड़ दिया। बारिश के कारण गिला फिल्ड होने के कारण बिना एक भी गेंद फेंके मैच को रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों में 1-1 बराबर प्वाइंट्स बांट दिए गए। वहीं बारिश के कारण मैच रद्द होने पर अब इंगलिश कप्तान जोस बटलर ने कहा कि वो निराश है, लेकिन लेकिन सही फैसला किया गया।
बता दें कि इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार बारिश की मार झेलनी पड़ी। शुक्रवार को हालांकि एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। इससे पहले इंग्लैंड को आयरलैंड से डकवर्थ लुईस पद्धति के कारण हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि मैच के अंत में बारिश आ गयी थी।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मुकाबले के बारिश के कारण रद्द हो जाने से इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी निराश थे लेकिन उन्होंने कहा कि सही फैसला किया गया क्योंकि मैदान पर उतरने के लिये हालात ठीक नहीं थे। बटलर ने कहा, ‘‘उन्हें (अंपयरों) को कुछ बड़ी चिंतायें थीं और मुझे लगता है कि वे सही भी थीं। आउटफील्ड बहुत गीली थी, 30 गज के घेरे में भी कुछ ऐसी जगह थी जो खेलने के लिये ठीक नहीं थी। हम जितना भी क्रिकेट खेलना चाहते हों, लेकिन यह सुरक्षित होना चाहिए और यह निश्चित रूप से ऐसा नहीं था। ’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रत्येक गेंदबाज को भी चिंता होती। खिलाड़ियों की सुरक्षा वास्तव में अहम है और दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिये मैदान खेलने के लिये फिट नहीं था। मुझे लगता है कि सही फैसला किया गया। ’’ साथ में बताते चले कि अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच एमसीजी पर दोपहर वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया।