हाइलाइट्स
-
C-60 कमांडो ने नक्सलियों को घेरकर किया ढेर
-
घटना स्थल से 1 एके-47 समेत विस्फोटक बरामद
-
कोलामार्का के जंगलों में हुई जमकर मुठभेड़
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नक्सली लोकसभा चुनाव के दौरान कहां हमला करना है, इसको लेकर बड़ी प्लानिंग कर रहे थे।
नक्सली संगठन छत्तीसगढ़ में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए चर्चा कर रहे थे। इसकी खबर जब सी-60 कमांडो को मिली तो उन्होंने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया।
सी-60 कमांडो को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर (Chhattisgarh-Maharashtra border) के गढ़चिरौली के कोलामार्का के जंगलों में नक्सली (CG Naxal Encounter) के होने की सूचना मिली। जहां मंगलवार की सुबह जमकर मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान कमांडो ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इन चार नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का इनाम था।
इधर छत्तीसगढ़ के पुरंगेल-गमपुर के जंगल में मुठभेड़ (CG Naxal Encounter) हुई है। वहीं पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 2 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
एंटी नक्सल ऑपरेशन भी चल रहा
छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज हो रहा है। माओवादी बौखलाहट में आकर नई-नई तकनीक से वार कर रहे हैं1 ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला है बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके में, जहां नक्सलियों ने पेड़ की आड़ में एक पुतला रख दिया था, ताकि फोर्स को गुमराह किया जा सके। इसको लेकर नई-नई तरकीब भी नक्सली इजाद कर रहे हैं।
36 लाख का घोषित था इनाम
मंगलवार की सुबह पुलिस फोर्स ने चार नक्सलियों को ढेर (CG Naxal Encounter) किया। इन चार नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
बता दें कि यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर के गढ़चिरौली के कोलामार्का के जंगलों में हुई।
सी-60 कमांडो ने नक्सलियों को घेरा
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा (Chhattisgarh-Maharashtra border) पर कोलामार्का के जंगलों में जवानों ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। इसी इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट को लेकर भी खबर मिली थी।
इस पर सी-60 कमांडो ने नक्सलियों को कोलामार्का के जंगलों में घेर लिया। नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू कर दी।
तभी जवाबी कार्रवाई में कमांडो ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को ढेर (CG Naxal Encounter) कर दिया।
मारे गए इन चार नक्सलियों पर 36 लाख रुपए का इनाम है। इसके अलावा घटना स्थल से 1 एके-47, एक कार्बाइन, दो पिस्टल समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है।
लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा प्लान
लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh border)में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। बीजेपी ने अपने सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
वहीं कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बाकी शेष 6 नामों की घोषणा भी कांग्रेस जल्द करने वाली है। इसके चलते दोनों ही राष्ट्रीय दल चुनावी जनसभाओं को लेकर तैयारी कर रहे हैं।
ऐसे में छत्तीसगढ़ के नक्सली (CG Naxal Encounter) इलाकों में जनसभा करना सभी राजनीतिक दलों के लिए बड़ा चैलेंज बना हुआ है।
जहां कभी भी नक्सली घात लगाकर हमला कर सकते हैं। बीते कुछ महीनों में ही नक्सलियों ने तीन से ज्यादा नेताओं की हत्या कर दी थी। वहीं अब लोकसभा चुनाव के दौरान होने वाली जन सभाओं व जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम को लेकर ये नक्सली (CG Naxal Encounter) बड़ा प्लान बना रहे थे।
इसको लेकर प्लान बनाने के भी इनपुट मिले थे। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
नक्सली हमले की कर रहे थे तैयारी
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर (Maharashtra border) के गढ़चिरौली के कोलामार्का के जंगल में नक्सली (CG Naxal Encounter) आने वाले लोकसभा चुनाव में कहां हमला करना है, किस तरह से पुलिस फोर्स को चकमा देना है।
छत्तीसगढ़ में पुलिस पार्टी का मूवमेंट किन-किन इलाकों में है, इन सभी मुद्दों पर नक्सली प्लान बना रहे थे। तभी कमांडों ने सर्चिंग करते हुए उन्हें घेर लिया।
आनन-फानन में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि नक्सलियों की खास क्या प्लानिंग चल रही थी, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यहां दो नक्सलियों के शव बरामद
इधर छत्तीसगढ़ के पुरंगेल-गमपुर के जंगल में मुठभेड़ (CG Naxal Encounter) हुई है। वहीं पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 2 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं।
इसमें एक महिला नक्सली भी है। इनके पास से 2 हथियार के साथ भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किए हैं।
हमले की नई तरकीब अपना रहे नक्सली
छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे एंटी नक्सल (CG Naxal Encounter) ऑपरेशन तेज हो रहा है। माओवादी बौखलाहट में आकर नई-नई तकनीक से वार कर रहे हैं।
ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला है बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके में, जहां नक्सलियों ने पेड़ की आड़ में एक पुतला रख दिया था, ताकि फोर्स को गुमराह किया जा सके।
फोर्स को धोखा देने की ये तरकीब
नक्सलियों ने फिर से धोखा देने की रणनीति अख्तियार की है। सीधे हमला करने की बजाय अब वे घात लगाकर आक्रमण करते हैं। इसके लिए पुतलों की मदद ली जा रही है।
माओवादी (CG Naxal Encounter) जब ट्रैप में फंस जाते हैं, तो इस तरह की तरकीब अपनाते हैं। पुतले के पास एक टेप रिकॉर्डर होता है।
जिसमें से गोलियां चलने और चीख-पुकार की आवाज सुनाई देती है। नक्सली ऐसा कर जवानों को भटकाने की कोशिश करते हैं।
जवानों को भी ट्रेनिंग
नुकसान से बचने किस तरह की सावधानी अपनानी चाहिए, इसके लिए जवानों को लगातार समय-समय पर ट्रेनिंग दी जाती है।
जंगल की चुनौतियों से निपटने के लिए जवानों को तैयार किया जाता है। ताकि नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
बौखला चुके हैं नक्सली
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी दी है कि पकड़ो, घेरो, छिपकर मारो की टेक्नीक से काम करने वाले नक्सली (CG Naxal Encounter) अब बौखला चुके हैं।
लेकिन पुलिस भी हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। ताकि जवानों को खरोंच तक न पहुंचे और नक्सली दिन-प्रतिदिन कदम पीछे हटाने के लिए मजबूर होते रहें।
ऐसा होने पर ही बस्तर के माओवाद प्रभावित इलाकों में शांति स्थापना संभव होगी।