हाइलाइट्स
-
सर्चिंग पर निकली डीआरजी और कोबरा फोर्स की टीम
-
सुबह से जवानों-नक्सलियों के बीच तीन बार मुठभेड़
-
बीजापुर में जन अदालत लगाकर दो भाइयों की हत्या
Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सली इलाकों में सर्चिंग अभियान जारी है। सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ सुबह से जारी है।
सुबह से 3 बार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई है।
सुकमा: सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सभी जवान सुरक्षित, सर्चिंग जारी#chhattisgarh #cgnews #sukma #chhattisgarhnews pic.twitter.com/EywXiUtlzL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 3, 2024
एसपी किरण चाव्हाण ने सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Naxalite Encounter) की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि नक्सलियों की बटालियन के कोर इलाके में यह मुठभेड़ हुई है।
यह मुठभेड़ उस समय हुई जब DRG और कोबरा के जवान नक्सली ऑपरेशन पर निकले थे। उन्होंने बताया कि सुबह से दो से तीन बार मुठभेड़ हो चुकी है।
इधर नक्सलियों ने 2 भाइयों को मार डाला
इधर बीजापुर जिले में नक्सलियों (Naxalite Encounter) का आतंक बरकरार है। तर्रेम थाना क्षेत्र में में नक्सलियों ने दो भाइयों की हत्या कर दी है।
जानकारी मिली है कि छुटवाई गांव निवासी जोगा माड़वी और हूंगा माड़वी दोनों चचेरे भाई थे। दोनों को एक दिन पहले नक्सली अगवा करके ले गए थे। इसके बाद नक्सलियों ने जन अदालत लगाई और उसमें दोनों को मार डाला।
नक्सलियों ने एक पर पुलिस का मुखबिर होने की शंका जाहिर की और दूसरे पर पुलिस को कैंप बनाने के लिए जमीन देने का आरोप लगाकर मार दिया।
ग्रामीणों की मौजूदगी में मारा
जानकारी मिली है कि जन अदालत में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों के बीच अपना खौफ कायम रखने के लिए नक्सलियों (Naxalite Encounter) ने दोनों युवकों का गला घोंट दिया।
वारदात के बाद नक्सलियों ने दोनों भाइयों के शव गांव के ही जंगल में ले जाकर फेंक दिया। सुबह इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो वे दोनों के शव घर ले गए।
हत्या क्यों की नहीं चला पता
एसपी जितेंद्र यादव के अनुसार दो लोगों की नक्सलियों (Naxalite Encounter) ने हत्या की है, दोनों की हत्या क्यों की है, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
ये खबर भी पढ़ें: Naxalite Encounter: Narayanpur में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़; 10 नक्सली ढेर, DRG-STF सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले
नक्सलियों ने 4 चार माह में 10 को मारा
नक्सलियों (Naxalite Encounter) ने पिछले चार माह में नक्सली इलाकों में 10 लोगों की हत्या की है। इन हत्याओं में चार लोग ऐसे हैं, जो बीजेपी के नेता भी रहे थे। इनकी भी नक्सलियों ने हत्या की है।
इन घटनाओं में 6 फरवरी को बीजापुर में युवक की हत्या की गई। 6 जनवरी 2023 को CG-तेलंगाना बॉर्डर पर 1 ग्रामीण की निर्मम हत्या। 14 फरवरी को नारायणपुर में नक्सलियों ने नल जल योजना के ठेकेदार और सुकमा में पुलिस की मुखबिरी करने के शक में एक युवक की हत्या की।
1 मार्च को बीजापुर में बीजेपी नेता और जनपद सदस्य तिरुपति कटला को मौत के घाट उतारा। 6 मार्च को बीजापुर में ही बीजेपी व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल उपाध्यक्ष कैलाश नाग को अगवा कर की हत्या।
17 अप्रैल को बस्तर में नारायणपुर के BJP नेता और उपसरपंच पंचम दास को मार डाला। 28 अप्रैल को दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने कांग्रेस नेता और पूर्व जनपद सदस्य जोगा पोड़ियाम की हत्या की।
10 साल पहले उनके बेटे को भी जिंदा जला दिया गया था। 2 मई को बीजापुर में दो सगे भाइयों को जनअदालत लगाकर हत्या कर दी।