हाइलाइट्स
-
नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर जारी मुठभेड़
-
सर्च ऑपरेशन पर निकली पुलिस पार्टी
-
दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में अब सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ आमबात हो गई है। पिछले तीन महीने में करीब 20 से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी है।
इसमें कई नक्सलियों को पुलिस जवानों ने ढेर किया है। आज गुरुवार तड़के से ही सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
एसपी प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि नारायणपुर-बीजापुर सीमा के जंगलों में DRG-STF की टोली संयुक्त रूप से सर्चिंग पर निकली थी।
इस दौरान दोनों जिलों की सीमा पर नक्सलियों (Chhattisgarh Naxal Attack) ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इस पर तुरंत जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी है।
इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों (Chhattisgarh Naxal Attack) को गोली लगने की खबर सामने आ रही है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि कितने नक्सलियों को गोली लगी है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Naxalite Encounter: सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, हार्डकोर इनामी नक्सली को मार गिराया
जवानों की सर्चिंग जारी
नारायणपुर-बीजापुर सीमा के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Chhattisgarh Naxal Attack) जारी है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
वहीं फायरिंग में कई नक्सली घायल हुए हैं। वहीं कई नक्सली मौके से भाग खड़े हुए हैं। एसपी प्रभात कुमार की कमांड पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ऑपरेशन DRG-STF के जवान चला रहे हैं। इस मुठभेड़ के साथ ही जवानों की इलाके में सर्चिंग जारी है।