Crime News: कार लूट रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, लोगों ने सड़क पर देखा शॉर्ट एनकाउंटर...

Crime News: कार लूट रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, लोगों ने सड़क पर देखा शॉर्ट एनकाउंटर…

भिंड। प्रदेश के भिंड जिले में सोमवार को पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस ने लुटेरों को सड़क पर शॉर्ट एनकाउंटर कर पकड़ा। दरअसल दोनों आरोपी एक ठेकेदार की कार लूटकर भाग रहे थे। पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू कर दिया। आरोपियों की कार के पीछे पुलिस की जीप दौड़ रही थी। दोनों तरफ से गोलियां चल रहीं थीं।

आखिरकार पुलिस ने आरोपियों के पैर में गोली मारकर उन्हें दबोच लिया है। आरोपियों की हवाई फायरिंग में कार में भी गोलियों के निशान बने हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला भिंड के मेहगांव थाना क्षेत्र का है। दोनों बदमाशों ने सोमवार की शाम को कार एक्सयूवी 500 ठेकेदार बृजेश तिवारी से लूटी थी। जब ठेकेदार बृजेश तिवारी सोमवार को देर रात अपनी पत्नी के साथ घर वापस लौट रहे थे, तभी इन आरोपियों ने गाड़ी लगाकर पिस्टल दिखाई।

कार लूट चुके आरोपी…
इसके बाद आरोपियों ने ठेकेदार से कार लूट ली। इस लूट में ठेकेदार को चोटें भी आईं हैं। पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो नाकाबंदी कर आरोपियों का पीछा किया गया। जब आरोपियों को लगा कि पुलिस उनके पीछे पड़ी तो उन्हेंने कार में बैठकर ही गोली चलाना शुरू कर दिया।

इस हवाई फायरिंग में पुलिस और दूसरी कार में भी गोलियों के निशान बने हुए हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के नाम राकेश जखोदिया और प्रशांत जाट हैं। दोनों आरोपियों ने सोमवार देर रात लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पैर में गोली लगी है। उनका इलाज किया जा रहा है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password