Encounter at Hyderpora: उपराज्यपाल ने मामले में दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, कही यह बात

Encounter at Hyderpora: उपराज्यपाल ने मामले में दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, कही यह बात Encounter at Hyderpora: The Lieutenant Governor ordered a magisterial inquiry into the matter, said this

Terrorists Attack: श्रीनगर में CRPF और पुलिस की ज्वाइंट पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान और नागरिक घायल

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यहां हैदरपोरा मुठभेड़ मामले की बृहस्पतिवार को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए, जिसमें पुलिस ने दो आतंकवादियों और उनके दो साथियों के मारे जाने का दावा किया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘हैदरपोरा मुठभेड़ मामले में एडीएम पद के अधिकारी द्वारा मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। जैसे ही समयबद्ध तरीके से रिपोर्ट सौंपी जाएगी तो सरकार उचित कार्रवाई करेगी। जम्मू कश्मीर प्रशासन निर्दोष नागरिकों की जान की रक्षा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है और वह सुनिश्चित करेगा कि कोई अन्याय न हो।’’

सोमवार को मुठभेड़ में मारे गए चार लोगों में से तीन के परिवार के सदस्यों द्वारा प्रदर्शनों के बीच मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। मोहम्मद अल्ताफ भट (मकान मालिक), मुदासिर गुल (किरायेदार) और आमिर मागरे (गुल के साथ काम करने वाला लड़का) के परिवार के सदस्य अपने परिजन के ‘‘मारे जाने’’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि मृतकों के शव अंतिम संस्कार के लिए उन्हें सौंपे जाएं। मुठभेड़ में मारे गए सभी चार लोगों के शवों को कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में दफनाया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article