Rozgar Mela 2023: देशभर में 44 जगहों पर लगेगा रोजगार मेला, 70 हजार से ज्यादा लोगों को पीएम मोदी बांटेंगे नियुक्ति पत्र

Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) को देश के करीब 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

G20 Meet: डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक में PM मोदी ने कही ये बात, जानें यहां

Rozgar Mela 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) को देश के करीब 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी युवाओं को संबोधित भी करेंगे।इसके लिए देशभर में आज 44 स्थानों पर रोजराग मेला का आयोगन होगा।

जिसमें पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे और युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी इन युवाओं को संबोधित भी करेंगे।

पीएम मोदी 70 हजार से ज्यादा लोगों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र

बता दें कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्‍य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभागों में ये भर्तियां की जा रही हैं। पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि देशभर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्‍न पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा।

पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम मोदी शनिवार सुबह साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

9 महीने में केंद्र सरकार का सातवां रोजगार मेले का आयोजन

पीएमओ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इन युवाओं की नियुक्ति केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय,

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों में की जाएगी।

पीएमओ ने कहा कि, ‘‘रोजगार सृजन को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक कोशिश है। इसके ज्यादा रोजगार सृजन और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सार्थक अवसर उपलब्‍ध कराने और

राष्‍ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए प्रेरक भूमिका निभाने की उम्‍मीद है.’’ बयान में कहा गया है कि रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।नवनियुक्‍त युवाओं को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्‍यम से प्रशिक्षण प्राप्‍त करने का अवसर भी

मिलेगा।

यह रोजगार मेला देशभर के 44 स्‍थानों पर आयोजित किया जाएगा।केंद्र सरकार के विभागों के साथ साथ राज्‍य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं। पीएमओ ने कहा कि देशभर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्‍न पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा ।

इन विभागों में होंगी युवाओं की नियुक्तियां

पीएमओ ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये युवा राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल

शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में सरकार में शामिल होंगे ।

ये भी पढ़ें:

Allu Arjun Pushpa 2 Dialogue: ये क्या बोल गए सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, गलती से पुष्पा 2 का डायलॉग रिवील

MP Weather Update: भारी बारिश से कोलार डेम के गेट खुले, उज्जैन महाकाल मंदिर में भरा पानी, सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित

Alia Bhatt Daughter: ‘मैं अपनी बेटी को देखती हूं……आलिया ने बेटी राहा को लेकर कही ये दिलचस्प बात

Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह का रायपुर दौरा आज, बीजेपी कार्यालय में होगी बड़ी बैठक

Amit Shah Chhattisgarh Visit: अमित शाह का रायपुर दौरा आज, बीजेपी कार्यालय में होगी बड़ी बैठक

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article