/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/asdfghmjk-1.jpg)
Bhopal News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार, 28 जून को रोजगार सहायकों का सम्मेलन (Rojgar sahayak sammelan) आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेशभर से करीब 20 हजार रोजगार सहायक जुटे। इस दौरान सीएम शिवराज ने रोजगार सहायकों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके वेतन को दोगुना कर दिया है।
यह भी पढ़ें... MP News: त्योहारों को देखते हुए पुलिस हेड क्वार्टर ने जारी की एडवाइजरी, सभी जिलों के SP को दिए निर्देश
अब आप लोगों को 18 हजार वेतन मिलेगा
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित रोजगार सहायकों के सम्मेलन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। उन्होंने रोजगार सहायकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक आप लोगों को 9000 वेतन मिलता था। इससे गुजारा नहीं होता है, थोड़ी देरी हुई है, लेकिन अब आप लोगों को 18 हजार वेतन मिलेगा।
बता दें कि रोजगार सहायक लंबे समय से अपना वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे। आज सीएम शिवराज ने रोजगार सहायकों की मांगों को मानते हुए उनका मानदेय बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।
नहीं होगी सेवा समाप्त
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए करीब 20 हजार रोजगार सहायकों को लेकर सीएम शिवराज ने कई और ऐलान किए। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त नहीं होगी और कोई भयानक अपराध हो, तभी नियमों के तहत कार्रवाई होगी।
इसके अलावा सीएम ने कहा कि ऐच्छिक अवकाश और शासकीय अवकाश भी रोजगार सहायकों को दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50% रिजर्वेशन रोजगार सहायकों को दिया जाएगा और भविष्य में नियुक्ति, स्थानान्तरण और सभी प्रक्रियाएं अब पंचायत सचिव के समान ही होंगी।
ये भी पढ़ें...
Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर हो रहा घमासान, हर हाल में लागू करना चाहती है बीजेपी
Shajapur News: मक्सी का अनूठा थानापति सरकार मंदिर, भगवान राम के साथ विराजित हुए रामभक्त हनुमान
Hyderabad News: हैदराबाद के इस जिले में मिली जैन भगवान की मूर्ति, 1,000 साल से पुरानी है प्रतिमा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us