Air India: एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में आग लगने का मिला सिग्नल

Air India: दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान के एक इंजन में आग लगने का संकेत मिला लेकिन निरीक्षण में सबकुछ ठीक था

Air India: एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में आग लगने का मिला सिग्नल

Air India: दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एक विमान के एक इंजन में आग लगने का संकेत मिला लेकिन निरीक्षण में सबकुछ ठीक रहा।एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एआइ 814 ने अपने एक इंजन में आग की चेतावनी का संकेत देखा।

एहतियातन इमरजेंसी घोषित कर हवाई यातायात नियंत्रण को सूचित किया गया। लेकिन, विमान ठीक से उतरा और निरीक्षण करने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला।

संबंधित खबर 

Flight: क्या होता है एयर टर्बुलेंस, जिसकी वजह से एयर इंडिया के कई यात्री हुए घायल? जानिए

इंजन में आग लगने की चेतावनी

दरअसल दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया(Air India) के एक विमान के एक इंजन में आग लगने की चेतावनी का संकेत मिला था। मंगलवार को यहां से उड़ान भरने वाले विमान AI 814 का संचालन A320 विमान से किया गया।

विमान की सुरक्षित लैंडिंग

वहीं इस घटना पर जानकारी देते हुए एयर इंडिया(Air India) के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान सुरक्षित उतार लिया गया है।  हालांकि निरीक्षण करने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला।  उन्होंने बताया कि मंगलवार को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले AI 814  के एक इंजन में आग लगने की चेतावनी का संकेत देखने को मिला था।

जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर आपातकाल स्थिति का ऐलान करके एटीसी को तत्काल सूचित किया गया था।  एयर इंडिया(Air India) के मुताबिक इस पूरे मामले की फिलहाल जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: 

Top News Today: डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति 2024 का चुनाव, हरियाणा में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई तीव्रता

लोकेशन पर पहुंचने से पहले “Google Maps” बताएगा रास्ते में मिलेगीं कौन-कौन सी दुकानें, मिलेगा नया फीचर ‘Address Descriptor’

MP News: देर रात IAS मनीष सिंह को कमिश्नर जनसंपर्क पद से हटाया,‌ IAS विवेक पोरवाल को अतिरिक्त प्रभार

MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे

CG Weather Update: अंबिकापुर में 6.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article