Roche Antibody Cocktail: कोरोना से जंग के लिए एक और दवा को मिली इमरजेंसी मंजूरी, हल्के और मध्यम लक्षण के लिए कारगर

नई दिल्ली। (भाषा) दवा निर्माता कंपनी रॉश इंडिया ने बुधवार को बताया कि रॉश प्रायोगिक एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल कोविड-19 मरीजों के उपचार में करने के लिए केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) से आपात इस्तेमाल प्राधिकार (ईयूए) प्राप्त हुआ है।
India approves Roche/Regeneron antibody cocktail to treat COVID-19 https://t.co/ZJ7Eoy7BrZ pic.twitter.com/FCtkhztKXM
— Reuters (@Reuters) May 5, 2021
वैज्ञानिकों की राय के आधार पर मिली
रॉश इंडिया ने एक बयान में बताया कि भारत में कासिरिविम्ब और इमदेवमब एंटीबॉडी के मिश्रण का इस्तेमाल करने की अनुमति अमेरिका में ईयूए के लिए जमा आंकड़ों व यूरोपीय संघ के मानव पर चिकित्सा उत्पाद के इस्तेमाल की समिति (सीएचएमपी) के वैज्ञानिकों की राय के आधार पर मिली है।
हल्के एवं मध्यम लक्षण के लिए इस्तेमाल
कंपनी ने बताया, ‘‘आपात इस्तेमाल प्राधिकार प्राप्त होने के बाद रॉश इसका आयात वैश्विक उत्पादकों से कर भारत में रणनीतिक साझेदार सिपला के जरिये वितरित कर सकती है।’’ एंटीबॉडी कॉकटेल का इस्तेमाल कोविड-19 के हल्के एवं मध्यम लक्षण वाले मरीजों के उपचार में किया जाता है।