Elvish Yadav vs Arjun Bijlani: टीवी के एक्टर अर्जुन बिजलानी से भिड़े इल्विश यादव, कह दी ये बात

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहने के बाद एल्विश यादव चर्चा में आ गए है। यहां पर एल्विश यादव ने एक्टर अर्जुन बिजलानी पर निशाना साधकर बात कही है।

Elvish Yadav vs Arjun Bijlani: टीवी के एक्टर अर्जुन बिजलानी से भिड़े इल्विश यादव, कह दी ये बात

Elvish Yadav vs Arjun Bijlani: फिल्मों के अलावा टीवी दुनिया में एक्टर और एक्टर्स के बीच बवाल मचा रहता है वहीं पर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहने के बाद एल्विश यादव चर्चा में आ गए है। यहां पर एल्विश यादव ने एक्टर अर्जुन बिजलानी पर निशाना साधकर बात कही है।

अर्जुन बिजलानी ने कही थी ये बात

आपको बताते चलें, एक्टर अर्जुन बिजलानी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सीधा बिग बॉस विनर को टारगेट किया। इस ट्वीट में अर्जुन बिजवाली ने लिखा, 'बिग बॉस करके कुछ लोग और उनके फैन क्लब महिलाओं का सम्मान करना भूल गए हैं। उदास !!' अर्जुन ने यह बात किसके लिए लिखी, उन्होंने इसका जिक्र भी नहीं किया।

यूट्यूबर एल्विश ने दी प्रतिक्रिया

आपको बताते चलें, इस बयान के बाद यूट्यूबर ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मुझे अब पता चला तुम वुमन हो।' एल्विश यादव का यह ट्वीट आग की तरह वायरल हो रहा है।

इस विवाद पर यूजर्स के भी कमेंट सामने आए है एक यूजर ने एल्विश यादव का वीडियो शेयर किया है, जिसमें यूट्यूबर लड़कियों को दिमाग की कमी बताकर उन्हें घर का काम करने की सलाह दे रहे हैं। यह वीडियो देख कई लोगों ने कहा है कि वे हैरान हैं कि वे इस शख्स को सपोर्ट कर रहे थे। एक यूजर ने यह भी लिखा कि बिग बॉस के विनर का लेवल गिरता जा रहा है।

ये भी पढ़ें

MP Weather Update: इंदौर में 61, भोपाल में टूटा 11 साल का रिकार्ड, यहां आज भी स्कूलों की छुट्टी, आज यहां साफ रहेगा मौसम

RSS Chief Mohan Bhagwat: RSS चीफ मोहन भागवत बोले, बच्चों से निजी अंगों के नाम पूछना वामपंथी परिवेश का हमला है

Weather Update Today: राजस्थान-गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Bhopal Metro:  मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन

Birth Certificate: इस राज्य में बच्चे के जन्म के तुरंत बद मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र, जानिए क्‍या है प्रोसेस?

Bigg Boss OTT 2, Elvish Yadav, Arjun Bijlani, Bigg Boss, Twitter, X, Elvish Yadav twitter, Arjun Bijlani Twitter, Elvish Yadav slams Arjun Bijlani,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article