टेस्टिंग के दौरान बम की तरह फटा Elon Musk का SpaceX Starship रॉकेट, Video Viral
19 जून की सुबह टेक्सास में इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्टारशिप-36 रॉकेट में भयंकर धमाका हुआ। यह धमाका 29 जून को होने वाली टेस्ट फ्लाइट से पहले किए जा रहे इंजन टेस्ट के दौरान हुआ। रॉकेट का ऊपरी हिस्सा (जहाँ ईंधन रखा जाता है) अचानक फट गया और पूरा रॉकेट आग की लपटों में घिर गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के घरों की खिड़कियाँ हिल गईं। हालाँकि, स्पेसएक्स ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। इलॉन मस्क ने बताया कि धमाके का कारण रॉकेट के नाइट्रोजन गैस टैंक (COPV) का फटना था। यह टैंक सामान्य से कम दबाव में ही फेल हो गया, जिससे विस्फोट हुआ। इस घटना के बाद स्पेसएक्स को अपनी अगली टेस्ट फ्लाइट की योजना पर फिर से काम करना पड़ेगा। यह रॉकेट भविष्य में चाँद और मंगल पर मिशन के लिए बनाया जा रहा है। इसलिए इसका टेस्ट बहुत महत्वपूर्ण था। अब कंपनी को नए सिरे से तैयारी करनी होगी।