Elon Musk: एलन मस्क ने किया ट्विटर की नई पॉलिसी का एलान, अब पहुंच की स्वतंत्रता नहीं...

Elon Musk: एलन मस्क ने किया ट्विटर की नई पॉलिसी का एलान, अब पहुंच की स्वतंत्रता नहीं...

Elon Musk: जब से एलन मस्क ने ट्विटर पर अधिग्रहण किया है तब से वह नए-नए नियम लागू कर रहे है। शुरूआत में सबसे पहले मस्क ने ब्लू टिक के लिए चार्ज देने की घोषणा की थी। इसके साथ कई और भी नियमों में बदलाव की बात कही गई थी। वहीं अब एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को फिर से नया रूप देने की कोशिश की है। इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को नई ट्विटर पॉलिसी का ऐलान किया ।

ट्वीट कर मस्क ने कहा, "नई ट्विटर नीति अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन पहुंच की स्वतंत्रता नहीं है।" उन्होंने यह भी बताया कि ट्विटर अभद्र भाषा या अन्यथा "नकारात्मक" सामग्री वाले ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं देगा और उनका प्रचार नहीं करेगा।

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि नेगिटीव/हेट ट्वीट अधिकतम डीबूस्ट और डीमॉनेटाइज्ड होंगे, इसलिए ट्विटर पर कोई विज्ञापन या अन्य आय नहीं होगी। जब तक आप इसे विशेष रूप से नहीं खोजेंगे, तब तक आपको ट्वीट नहीं मिलेगा, जो इंटरनेट के बाकी हिस्सों से अलग नहीं है। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि ट्विटर कई विवादास्पद खातों को पुनर्स्थापित करने की योजना बना रहा है जिन्हें पहले प्रतिबंधित या निलंबित कर दिया गया था, लेकिन साथ ही कहा कि कंपनी ने अभी तक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खाते के बारे में निर्णय नहीं लिया है।

https://twitter.com/elonmusk/status/1593673844996288512?s=20&t=yosLVVg8BbUBYwld-PaNqw

बता दें ट्विटर को खरीदने में एक समय मस्क काफी रुचि दिखा रहे थे, लेकिन जुलाई में मस्क ने अचानक इस सौदे को होल्ड पर कर दिया था। डील पूरी न हो पाने पर टेस्ला के सीईओ ने यह आरोप लगाते हुए कहा था कि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम और नकली बॉट खातों की सही वहीं बताई और आपसी खरीद समझौते का उल्लंघन किया। जिसके बाद ट्विटर ने मस्क पर केस भी कर दिया था। लेकिन कुछ ही ,समय में लगभग 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को मस्क ने अपने नाम कर लिया। ट्विटर पर नियंत्रण होंने के बाद एलन मस्क कंपनी के कई नियमों में बदलाव कर चुके है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article