Elon Musk Ultimatum: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर एलन मस्क (Elon Musk) का ट्वीट एक बार फिर चर्चा में आया है जहां पर यह फैसला कर्मचारियों को लेकर है जहां पर कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम (WFH) खत्म कर दिया है जिसके बाद अब ऑफिस में रहकर काम करना होगा।
जानें कर्मचारियों को कैसा आया ईमेल
आपको बताते चलें कि, एलन मस्क ने ईमेल कर्मचारियों को किया है जिसका स्क्रीनशॉट लीक हुआ है। जिसमें कर्मचारी को कम से कम 40 घंटे (हर हफ्ते) ऑफिस में आकर काम करना होगा। यानी टेस्ला कंपनी में यदि 5 दिन काम होता है और बाकी 2 दिन छुट्टी होती है, तो ऐसे में 5 दिन के हिसाब से रोज के करीब 8 घंटे काम ऑफिस से करने होगा। बताया जा रहा है कि, एलन की यह कर्मचारियों को चेतावनी है जिसमें इस तरह का फरमान सुनाया गया है।
1) Who shipped a remarkable product remotely? Well I guess that depends how you define success. I worked at remote first Red Hat for a decade which enjoyed a record breaking year over year ARR growth rate of 60+ quarters. These folks shipped Twitter, the company he is buying. https://t.co/8ecOlWygtR
— Daniel Jeffries (@Dan_Jeffries1) June 2, 2022
मेन ऑफिस में रहकर करना होगा काम
आपको बताते चलें कि, कर्मचारियों को टेस्ला के मेन ऑफिस में आना होगा। अगर कोई कर्मचारी दूर स्थित ब्रांच ऑफिस में जाकर काम करेगा तो उससे काम नहीं चलेगा। फिलहाल इसे लेकर कंपनी द्वारा कोई बयान सामने नहीं आया है।