Elon Musk Ultimatum: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर ट्वीटर के नए मालिक एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है जहां पर कंपनी के ‘हार्डकोर वर्क’ अल्टीमेटम के बाद अब सैकड़ों कर्मचारियों ने खुद ही कंपनी को इस्तीफा सौंप दिया है। यह इस वक्त की बड़ी कार्रवाई है।
एलन मस्क ने कर्मचारियों को दिया था अल्टीमेटम
आपको बताते चलें कि, एलन मस्क ने अब तक कई कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है जिसके बाद कर्मचारियों को अल्टीमेटम देते हुए मस्क ने कहा था कि, ‘ट्विटर को सफल बनाने के लिए हमें बेहद कट्टर होने की आवश्यकता होगी.’ ईमेल में ‘उच्च तीव्रता’ के साथ लंबे समय तक काम करने का भी जिक्र किया गया था। जान लीजिए कि कर्मचारियों को गुरुवार को दिन के अंत तक मस्क के ऑनलाइन फॉर्म को पूरा करना था या फिर उन्हें कंपनी को छोड़ने का विकल्प दिया गया था।
कम कर्मचारियों में काम करेगे मस्क
आपको बताते चलें कि, आपको बताते चलें कि, एलन मस्क की अब तक कई नीतियां सामने आ चुकी है जहां पर उनका मानना है कि ट्विटर में बहुत से कर्मचारियों की जरूरत नहीं थी, जिन्हें निकाल दिया गया है. एलन मस्क ने ट्विटर में आते ही सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब तक कई कर्मचारियों की छंटनी हो गई है।