Elon Musk Twitter: जब से बिजनेशमैन एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है तभी से वे खासे चर्चे में है। यहां तक कि ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने ट्विटर के जरिए बताया था कि ट्विटर की चिड़िया आजाद हो गई है। गौरतलब है कि ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद मस्क कर्मचारियों की छंटनी कर रहे है। उन्होंने सीईयो से लेकर भारत में काम कर रहे करीब 200 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी बीच ट्विटर पर एलन मस्क नाम का एक ट्विटर अकाउंट कुछ खासा लोकप्रिय ले रहे है। वो भी अजीब ट्वीट करके।
दरअसल, हाल ही में एलन मस्क नाम के एक ट्विटर अकाउंट से कुछ ट्वीट्स वायरल हुए हैं जिसमें भोजपुरी गाना कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू…। वहीं एक ट्वीट में लिखा गया है कि बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती है…है ना? इसके अलावा कई सारे ट्वीट किए गए जो एलन मस्क के ट्विटर कंपनी से जुड़ी खबरों से जुड़ी है।
चूंकि एलन मस्क नाम के जिस ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए जा रहे है उसपर ब्लू टिक लगा हुआ है तो ऐसे में लोग भ्रमित हो रहे है कि एलन मस्क हिंदी में ट्वीट कर रहे है। आपको बता कि ये भले ही अकाउंट का नाम एलन मस्क लिखा हुआ है लेकिन ये एलन मस्क का नहीं है। इस ट्विटर अकाउंट का हैंडल @iawoolford है। यह अकाउंट इयान वूलफोर्ड का है जो ऑस्ट्रेलिया में हिंदी के सहायक प्रोफेसर हैं।
वहीं आपको बताते चलें कि एलन मस्क के भ्रामक अकाउंट को अब ट्विटर से सस्पेंड कर दिया गया है।