Elon Musk Tweet Viral : इस वक्त की बड़ी खबर सोशल मीडिया ट्वीटर (Twitter) को लेकर सामने आ रही है जहां पर डील फाइनल होने से पहले एलन मस्क (Elon musk) का मामला उलझ गया है जिसके चलते एक ट्वीट वायरल हुआ है।
जानें मस्क ने क्या किया ट्वीट
आपको बताते चलें कि, मस्क ने ट्वीट कर लिखा, ”ट्विटर की लीगल टीम ने बताया कि मैंने बोट चेक सैंपल साइज 100 होने के बारे में खुलासा करके नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट तोड़ा है।” बताते चलें कि, यह ट्वीट शनिवार को वायरल हुआ था जिसमें कहा कि, ट्विटर की लीगल टीम ने उन पर नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) के उल्लंघन का आरोप लगाया है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, यह मामले की पीछे की वजह फाइलिंग में बताया था कि 2022 की पहली तिमाही उसके मोनेटाइजेबल डेली एक्टिव यूजर्स (mDAU) में स्पैम अकाउंट (बॉट्स) की संख्या 5% से कम हैं। कंपनी ने ये भी कहा था कि ये केवल अनुमान है और स्पैम अकाउंट की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। इस मामले में फिलहाल ही स्पैम अकाउंट की संख्या पता करने के लिए टेस्ट किए जा रहे है।