Elon Musk Murder: ट्वीटर की जिम्मेदारी अपने हाथों मे लेते ही नए मालिक एलन मस्क कई बार सुर्खियों में रहे है तो वहीं पर उनके नए-नए फैसले सामने आते जा रहे है। इसे लेकर ही हाल ही में बड़ा बयान मस्क का सामने आया है जिसमें कहा है कि, उन्हें कोई गोली मार सकता है।
क्यों है एलन को मौत का डर
आपको बताते चले कि, एलन ट्विटर स्पेस पर जुड़े हुए थे जिस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कोई मेरी हत्या कर सकता है और अगर कोई किसी को मारना चाहे तो ये इतना मुश्किल काम नही हैं. हालांकि मैं उम्मीद करता हूं मेरे साथ ऐसा कुछ ना हो। वहीं कहां कि, मुझे ओपन कार में घूमना पसंद नहीं खौफ है गोली ना मार दे।