UP News: एलन मस्क के पिता एरोल-बहन अलेक्जेंड्रा ने किए अयोध्या में रामलला के दर्शन, कहा– भारतीय सबसे अच्छे-संस्कारी लोग

Elon Musk Father Ayodya Visit: एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने बेटी अलेक्जेंड्रा के साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और भारतीय संस्कृति की सराहना की।

Elon Musk Father and sister Ayodya Visit Errol musk and Alexandra visit zxc

रिपोर्ट- गौरव मिश्रा 

हाइलाइट्स

  • एरोल मस्क ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए

  • भारतीय संस्कृति से अभिभूत हुए एरोल मस्क

  • विवेक बिंद्रा ने अयोध्या दर्शन की अपील की

Elon Musk Father Ayodya Visit: दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अपनी बेटी अलेक्जेंड्रा मस्क और सहयोगियों के साथ अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर की भव्यता की प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय पारंपरिक पोशाक कुर्ता-पाजामा धारण किया हुआ था और रामनामी पहनकर पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की।

एरोल मस्क के साथ प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा भी अयोध्या यात्रा में शामिल थे। उन्होंने बताया कि एरोल मस्क भारतीय संस्कृति को करीब से देखने और समझने के उद्देश्य से भारत आए हैं। उन्होंने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी पूजा की और अयोध्या के धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया।

भारतीय संस्कृति-व्यवहार से अभिभूत एरोल मस्क

अयोध्या दौरे के बाद महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में एरोल मस्क ने भारतीयों की प्रशंसा करते हुए कहा, "भारतीय दुनिया के सबसे अच्छे व्यवहारिक लोग होते हैं। वे उदार, संस्कारी और मानवता से परिपूर्ण होते हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध आने वाले समय में और भी मजबूत होंगे। एरोल मस्क का यह दौरा भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी आस्था और आकर्षण को दर्शाता है।

विवेक बिंद्रा ने की भारतीयों से अपील

डॉ. विवेक बिंद्रा ने कहा कि जब दुनिया भर से लोग अयोध्या आ रहे हैं और रामलला के दर्शन कर रहे हैं, तो भारतीयों को भी अब देर नहीं करनी चाहिए। यह भारत की सांस्कृतिक चेतना और राम मंदिर की वैश्विक पहचान का प्रतीक बन गया है।

Banke Bihari Corridor Controversy:सांसद हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-गोस्वामियों के पास बहुत फंड लेकिन कुछ नहीं किया

UP Mathura BJP MP Hema Malini accuses goswami allegations zxc

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गोस्वामी समाज मंदिर के आसपास प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण का पुरजोर विरोध कर रहा है। इस मामले में मथुरा निवासी पंकज सारस्वत द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार से 3 जुलाई तक जवाब मांगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article