Elon Musk: मस्क अपनी बातों के लिए दुनिया में जाने जाते हैं। वह किसी भी बात को बोलने से पहले संकोच नहीं करते हैं।
मस्क अपने काम के साथ-साथ देश व समाज के हित के लिए कई काम करते रहते हैं।
X के मालिक Elon Musk ने सोशल मीडिया को बताया खतरनाक: आखिर किसके लिए दिया इतना बड़ा बयान#X #ElonMusk #SocialMedia @elonmusk @X
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/ipX9GQsDs0 pic.twitter.com/JOcqPTQx1Z
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 25, 2024
इसी के साथ मस्क हमेशा अपने बयानों से भी लोगों को जागृत करने की कोशिश करते हैं।
दुनिया मस्क को सबसे अमीर लोगों की में शामिल होने और टेक्नोलॉजी के जानकार होने से इनकी बातों को ध्यान से सुनते है और उस पर काम भी करते हैं।
मस्क ने बताया सोशल मीडिया का खराब
सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभावों का जिक्र करते हुए टेक अरबपति एलन मस्क ने शुक्रवार को पेरिस में वीवाटेक फेयर को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा की सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है।
एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद कर उसका नाम एक्स रख दिया था। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों के लिए बहुत खराब है। बच्चों को इसका सीमित इस्तेमाल करना चाहिए।”
मस्क ने बताया बच्चे हो रहे शिकार
मस्क ने कहा कि सोशल मीडिया कंपनियां ऐप पर यूजर इंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करती हैं, जो दिमाग में खुशी के एहसास से पैदा होने वाले रसायन ‘डोपामाइन’ को बढ़ाती है। आज के समय में बच्चे सबसे ज्यादा इसी टेक्नोलॉजी का शिकार हो रहे हैं।
माता-पिता रखें ध्यान
मस्क ने कहा कि सभी माता-पिता को अपने बच्चों का सोशल मीडिया चलाने के समय का ध्यान रखना चाहिए उन्होंने कहा, “डोपामाइन को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया AI के बीच अत्यधिक प्रतिस्पर्धा है।”
मस्क ने दिया फेसबुक पर बयान
9 बच्चों के पिता एलन मस्क ने पिछले साल कहा था कि उन्होंने कभी अपने बच्चों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने से रोका नहीं है, पर अब लगता है अब ये गलती हो सकती है। मुझे भी उनका समय निर्धारित करना होगा।
एलन मस्क ने मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम की भी आलोचना की है, जिसमें कहा गया है कि इन प्लेटफार्मों ने अपने टूल के माध्यम से बाल शोषण को बढ़ावा दिया है जोकि गलत है।
यह भी पढ़ें- Elon Musk: अब पूरी तरह खत्म हुआ Twitter का नाम, X ने किया बड़ा बदलाव, सुपर ऐप बनाना चाहते हैं एलन मस्क