Twitter New Adult Policy: सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (Twitter) के मालिक Elon Musk ने ऐलान किया है। Elon Musk अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ नया करते रहते हैं।
एलन मस्क ने 14 अप्रैल, 2022 को ट्विटर को प्राप्त किया था और 23 जुलाई, 2023 को इसका नाम बदलकर X कर दिया।
तब ये यूजर्स इसे twitter न बोलकर X के नाम से जानने लगे हैं। उन्होंने प्लेटफॉर्म के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान्स की शुरुआत की, जिसके तहत यूजर्स 900 रुपये के लगभग देकर ब्लू टिक समेत कई खास फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।
Twitter New Adult Policy: अब X पर कर पाएंगे Adult Content पोस्ट, Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान#X #Twitter #ElonMusk
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/dCh9XXsGCG pic.twitter.com/RQpshM922b
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 5, 2024
यूजर्स कर पाएंगे एडल्ट कंटेंट पोस्ट
X के यूजर्स अब एडल्ट कंटेंट पोस्ट कर सकते है। X ने अपनी ने हाल ही में अपने एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है।
कंपनी अपने ऑफिशियली प्लेटफॉर्म पर एडल्ट और ग्राफिक कंटेंट पोस्ट करने की सुविधा दे रही है। यूजर्स कई शर्तो के साथ सहमति से NSFW कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं।
X ने किया ऐलान
X ने अपनी पॉलिसी में किए गए बदलाव को लेकर X Safety के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है कि कंपनी ने एडल्ट कंटेंट और वॉयलेंट कंटेंट पॉलिसी लॉन्च की है।
पोस्ट में बताया गया है कि अधिक स्पष्टता लाने और कुछ क्षेत्रों में पारदर्शिता लाने के लिए ये पॉलिसी शुरू की गई हैं। ये नई पॉलिसी सेंसिटिव मीडिया और वॉइलेंट स्पीच पॉलिसी की जगह लेंगी।
फोटो और वीडियो के भी हैं शामिल
X (Twitter) नया नियम AI-जनरेटेड वीडियो और फोटो के लिए है। X लंबे समय से एक्टिव NSFW (Not Safe work for community) कम्युनिटी हैं।
नई पॉलिसी के साथ सोशल नेटवर्क ने अनौपचारिक रूप से लोगों को एडल्ट कंटेंट पोस्ट करने की अनुमति दी है। यह नियमों में यह बदलाव चौकाने वाला नहीं है।
X के अनुसार यूजर्स को एडल्ट कंटेंट से संबंधित सामग्री बनाने और उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए, जब तक कि इसकी सहमति नहीं मिलती। यहाँ पर सेक्सुअल और विजुअल एक्सप्रेशन एक हो सकता है।
यह भी पढ़ें-Elon Musk: अब पूरी तरह खत्म हुआ Twitter का नाम, X ने किया बड़ा बदलाव, सुपर ऐप बनाना चाहते हैं एलन मस्क