Elon Musk Richest Man: अरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के अमीर शख्स बने मस्क, जानें कितनी हो गई नेट वर्थ

एलन मस्‍क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स बन गए हैं। जहां पर उन्होंने बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है।

Elon Musk Richest Man: अरनॉल्ट को पछाड़कर दुनिया के अमीर शख्स बने मस्क, जानें कितनी हो गई नेट वर्थ

सैन फ्रांसिस्को: Elon Musk Richest Man ट्वीटर के पुराने सीईओ एलन मस्क जहां पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बदलाव के लिए चर्चा में रहते है वहीं पर फिर से उनका नाम एक महान उपलब्धि हाथ लगी है जहां पर एलन मस्‍क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स बन गए हैं। जहां पर उन्होंने बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ दिया है।

जाने क्या कहती है रिपोर्ट

आपको बताते चले कि, यहां पर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि, दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की सूची  में इस साल शीर्ष स्थान के लिए मस्क और 74 वर्षीय फ्रांसीसी में बराबर का मुकाबला देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि, टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्‍क ने पेरिस ट्रेडिंग में अरनॉल्ट के एलवीएमएच के शेयरों में 2.6% की गिरावट के बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ा है।

Image

जानिए क्यों पीछे रह गए अरनॉल्ट

आपको बताते चले कि, लुई विटॉ की पेरेंट कंपनी एलवीएमएच के शेयर्स में अप्रैल से अब तक 10% की गिरावट दर्ज हो चुकी है जिसका असर यह हुआ है कि, अरनॉल्ट की संपत्ति 186.6 अरब डॉलर रह गई और वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में दूसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं. एलवीएमएच, जिसे अरनॉल्ट ने स्थापित किया था, लुइस वुइटन, फेंडी और हेनेसी सहित ब्रांडों का मालिक है। पिछल रिपोर्ट की मानें तो, अरनॉल्ट ने पहली बार दिसंबर में एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया था. तब टेक इंडस्‍ट्री में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे थे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article