Elon Musk को एक तगड़ा झटका लगा है। अब वो दुनिया के सबसे अमीर शख्स नहीं रहे है। अब वो इस पायदान में दूसरे नंबर पर आ चुके है। जब से Elon musk ने ट्विटर खरीदा है तब से वह लगातार ही चर्चाओं में बने ही रहते है । लेकिन अब उनके लिए बुरी खबर आ रही है। फ्रांस के दिग्गज कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट उनको पछाड़ते हुए अब दुनिया ने नंबर एक अमीर शख्स बन गए है।
इतनी रह गई एलन मस्क की नेटवर्थ अब 181.3 अरब डॉलर रह गई है। अगर Elon Musk की बात करें तो वह लंबे समय से सबसे अमीर इंसान के तौर पर अपनी पहचान बनाए रखने वाले शख्स के तौर पर जाने जाते है अब वह नंबर 2 पर आ गए है जबकि Bernard Arnault 186.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर (World Richest Person) व्यक्ति बन गए हैं।