CG News: बलरामुर में हाथियों का उत्पात जारी, फसल की रखवाली कर रहे किसान को कुचला

घटना के वक्त आस-पास के ग्रामीण भी मौजूद थे जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। पिछले कई दिनों से हाथियों का उत्पात इलाके में जारी है।

CG News: बलरामुर में हाथियों का उत्पात जारी, फसल की रखवाली कर रहे किसान को कुचला

बलरामुर। जिले के शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के अंतगर्त आने वाले परेवा गांव में हाथियों से उत्पात से लोग दहशत में है। यहां पर आज एक बुर्जग की हाथियों ने कुचलकर हत्या कर दी है। मृतक व्यक्ति अपने ही खेत में टमाटर की फसल की रखवाली में जुटा था।

घटना के वक्त आस-पास के ग्रामीण भी मौजूद थे जिन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। पिछले कई दिनों से हाथियों का उत्पात इलाके में जारी है।

तीन दिनों में यह दूसरी मौत

जानकारी के मुताबिक तीन दिनों में यह दूसरी मौत है। इससे पहले हाथियों के दल से बिछड़े दंतैल हाथी ने गुरुवार रात दोहना के पतराटोली में 62 वर्षीय महिला बसंती को कुचला था। उसके दो टुकड़े कर दिए थे। बताया जा रहा है कि राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम माकड़ क्षेत्र से भैरवपुर की ओर घुसे 11 हाथियों का दल शुक्रवार रात परेवा गांव पहुंचा था।

वन विभाग की टीम पहुंची गांव

जान बचाकर भागे लोगों ने गांव पहुंचकर वन अमले को घटना की सूचना दी। जिस पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची। हाथियों के उक्त दल में तीन नर, 4 मादा हाथी और 4 शावक हाथी हैं। हाथियों का दल परेवा गांव के पास ही जंगलों में मौजूद है।

दहशत में ग्रामीण

हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं। हाथियों का दल मुरदुम और अलखडीहा के पास मौजूद है। एक दंतैल हाथी सरईपानी में है। पतराटोली, बचवा, डीपाडीह, जजगिमा, हर्राटोली सहित आसपास के गांव के लोग सहमे हुए हैं। वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की मौजूदगी की सूचना ग्रामीणों को दे रही है। हाथियों से बचने के लिए ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Viral Video: ‘चाय बनाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है’ सूरत के चाय बनाने वाले के स्टाइल को देख लोग हुए इम्प्रेस

MP News: जीतने के बाद सत्ताधारी पार्टी सबसे पहले करेगी ये काम, कौन-कौन से मुद्दे हैं शामिल

CG News: हॉस्टल से गायब दोनों छात्राएं पहुंची घर, अधीक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप

Shriram International Airport: अयोध्या की उड़ान का नया मुकाम अंतरराष्ट्रीय विमान तल तैयार, सामने आई तस्वीरें

WPL: WPL की 9 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में शामिल होंगी 165 खिलाड़ी, जानें पूरी खबर

Search Terms: बलरामुर न्यूज, शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र, हाथियों का उत्पात छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, Balramur News, Shankargarh Forest Range, Elephant Menace Chhattisgarh, Chhattisgarh News,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article